Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेकरारी हुई खत्म, जारी हुआ Pushpa 2 का आइटम सॉन्ग, श्रीलीला के हाई-एनर्जी डांस मूव्स से चढ़ेगा Kissik का फीवर

    इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 पर सबकी नजरें टिकी हुईं हैं। फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इसी एक्साटमेंट के लेवल को बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म आइटम सॉन्ग किसिक रिलीज कर दिया है। गाने में श्रीलीला और अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री और धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से आप नजरें नहीं हटा पाएंगे।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 25 Nov 2024 07:07 AM (IST)
    Hero Image
    'पुष्पा 2' पहला गाना किसिक हुआ रिलीज (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 17 नवंबर को ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस में इसकी मूवी की दीवानगी दोगुनी हो गई है। वैसे ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज में अभी ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। यह मूवी अगले महीने थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। इस बीच ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ‘किस्सिक’ गाना जारी हो गया है। रिलीज के साथ ही इसने यूट्यूब पर आंधी ला दी है। गाने में श्रीलीला और अल्लू अर्जुन की सिजलिंग केमिस्ट्री आपको हैरान कर देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा है पुष्पा 2 का ‘किस्सिक’ गाना?

    देवी श्री प्रसाद के संगीत से सजे इस गाने को फैंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, फैंस का कहना है कि अल्लू अर्जुन और स्रीलीला की जोड़ी ने गाने में जान डाल दी है।  गाने की शुरूआत धमाकेदार पार्टी से शुरूआत से होती है। फिलहाल मेकर्स ने इसका लिरिकल वर्जन ही रिलीज किया है। बता दें कि गाने का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है।

    ये भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' फेम Rashmika Mandanna ने खुद दिया डेटिंग का प्रूफ, Vijay Deverakonda संग लंच पर हुईं स्पॉट

    सामंथा के ग्लैमर मैच कर पाएंगी श्रीलीला?

    ‘किस्सिक’ सॉन्ग अपने प्रोमो रिलीज के बाद से ही ट्रेंड करने लगा था। फैंस का कहना था कि गाना फिल्म के पहले पार्ट के फेमस सॉन्ग 'ऊ अंटावा' को भी पार करेगा। रिलीज से पहले ही गाने ने इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ था। टीजर रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा था, ‘तैयार हो जाइए आइकन स्टार अल्लू अर्जुन और डांसिंग क्वीन श्रीलीला की सिजलिंग केमिस्ट्री होश उड़ाने के लिए आ रही है'। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलीला को ‘पुष्पा 2’ के इस आइटम सॉन्ग के लिए दो करोड़ रुपये फीस दी गई है। हालांकि जागरण इस खबर की पुष्टि नहीं करता।

    पुष्पा के बाद पुष्पा 2 धमाल मचाने को तैयार

    पुष्पा फ्रेंचाइजी की बात करें तो इसका पहला पार्ट हिट साबित हुआ था। पुष्पा 2: द रूल के ट्रेलर रिलीज को मिले रिस्पांस को देखते हुए उम्मीदें लगाई जा सकता है कि मूवी कमाल कर के दिखाएगी। पुष्पा 2 में 'किस्सिक' गाने को फिल्म का हाइलाइट बताया जा रहा है।

    सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। मूवी को मिथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। वहीं म्यूजिक की कमान टी-सीरीज ने संभाली है।

    ये भी पढ़ें- Amaran में दिखाया गया इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट का नंबर, भड़के छात्र ने मेकर्स को भेजा करोड़ो का लीगल नोटिस