Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्ता टॉक्सिक था, पुरानी बातों को कुरेदना नहीं चाहती...Govinda और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई पर Tina का बयान

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 06:12 PM (IST)

    गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक के बीच लड़ाई पिछले 7 सालों से चल रही है। हालांकि अब इसका अंत हो गया है। अब मामा-भांजे के बीच दूरियां मिट चुकी हैं। कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर ये लड़ाई खत्म की। वहीं अब गोविंदा की बेटी ने भी इस पर अपना बयान दिया है।

    Hero Image
    कृष्णा अभिषेक औऱ गोविंदा की हुई दोस्ती

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। लंबे समय से चली आ रही गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की फाइट फाइनली खत्म हो गई है। कृष्णा काफी समय से ये दूरियां मिटाना चाह रहे थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था। द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा शो में गोविंदा,शक्ति कपूर और चंकी पांडे गेस्ट के तौर पर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीना ने बताई रिश्तों की सच्चाई

    इस दौरान गोविंदा और कृष्णा ने एक दूसरे को गले लगाकर ये लड़ाई खत्म की। अब इतने दिनों बाद गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने भी खुलासा किया है कि परिवार में रिश्ते अब 'अच्छे' और 'सम्मानजनक' हैं। टीना ने ये भी कहा कि इससे पहले उनका रिलेशनशिप टॉक्सिक था।

    यह भी पढ़ें: 7 साल बाद Govinda का खुलासा, कृष्णा जिसे समझते थे प्रॉब्लम, उसी ने किया था सपोर्ट

    मैं कोई स्टोरी नहीं देना चाहती हूं- टीना

    टीना ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में गोविंदा और कृष्णा की लड़ाई पर रिएक्ट किया है। टीना ने कहा,'मैं अक्सर इस तरह की बातों से बचती हूं। पापा और कृष्णा का रिश्ता थोड़ा टॉक्सिक हो गया था। मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं। पुरानी बातें मैं दोहराना नहीं चाहती हूं और न ही इनके बारे में बात करके कोई नई स्टोरी देना चाहती हूं। ये अब पुरानी बातें हो गई हैं।

    कजिन्स के साथ मेरा रिलेशन अच्छा

    हालांकि टीना का रिलेशन अपने भाई के साथ बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा जब हम कजिन्स मिलते हैं तो सबकुछ अच्छा होता है और हम एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। हर कोई अपनी लाइफ में बिजी है और मेरे पास भी इतना टाइम नहीं होता है। पुरानी बातों को कुरेदना और उन पर रिएक्ट करने का टाइम नहीं है।

    बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के बीच पिछले 7 साल से बातचीत बंद थी। यहां तक कि कपिल के शो पर जिस एपिसोड में सुनीता और गोविंदा आए थे उस समय कृष्णा स्टेज पर नजर नहीं आए थे। कृष्णा की बहन आरती की शादी में इन्हें साथ देखा गया लेकिन सुनीता फिर भी वहां नहीं आई थीं।

    इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

    टीना आहूजा 'सेकेंड हैंड हसबैंड' फिल्म से अपने करियर का आगाज किया था. लेकिन इसमे भी टीना को खास नोटिस नही किया गया. इसके अलावा टीना आहूजा को कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। वह फिल्म मेरे डैड की मारुति में भी नजर आई थीं।

    यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के शो में पहुंचे Govinda ने भांजे की लगा दी क्लास, बीच शो में कृष्णा को कह दिया 'गधा'