7 साल बाद Govinda का खुलासा, कृष्णा जिसे समझते थे प्रॉब्लम, उसी ने किया था सपोर्ट
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते का तनाव लगातार सुर्खियों में रहा है। मामा-भांजे की नाराजगी के कारण को लेकर खूब कयास लगाए गए। कृष्णा ने कई इंटरव्यू में दोनों के बीच की नाराजगी का कारण अपनी मामी सुनीता को बताया था। सात साल बाद अब गोविंदा-कृष्णा को एक साथ कपिल शर्मा के शो में देखा गया। आइए जानते हैं कि दोनों ने क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कपिल शर्मा के शो को नेटफ्लिक्स पर भी खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें बॉलीवुड जगत के दिग्गज सितारे शिरकत करते हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में चंकी पांडे, शक्ति कपूर और गोविंदा को एक साथ देखा गया। इस दौरान तीनों ने जमकर हंसी-मजाक किया। हालांकि, चर्चा में मामा-भांजे का रिश्ता आ गया। दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने कृष्णा के साथ अपने रिश्ते से जुड़ी कई रोचक बातें बताई।
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई 7 साल पहले से सुर्खियों का हिस्सा रही है। कृष्णा ने अपने मामा और मामी के व्यवहार से जुड़े कई दावे इंटरव्यू में किए थे। अब कपिल के शो में दोनों को सालों बाद साथ देखा गया। इसके बाद कहा जा सकता है कि अब दोनों के बीच की नाराजगी कम होती नजर आ रही है।
गोविंदा और कृष्णा ने खत्म किया झगड़ा
द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में गोविंदा को देखकर कृष्णा अभिषेक ने उन्हें यह कहते हुए गले लगा लिया कि सालों बाद मिले हैं और आज बिल्कुल नहीं छोड़ूंगा। दोनों ने साथ में डांस किया और कॉमेडी के मिजाज में नजर आए। इस दौरान गोविंदा ने कई यादगार कहानियां भी सुनाईं, लेकिन चर्चा में उनका कृष्णा से जुड़ा एक बयान आ गया।
Image Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा के शो में पहुंचे Govinda ने भांजे की लगा दी क्लास, बीच शो में कृष्णा को कह दिया 'गधा'
गोविंदा ने कृष्णा से कहा, ‘तू जिससे झगड़ा समझता है उसी ने बिना कहे तुझे सपोर्ट किया है। जब मैं मेरी मिमिक्री को लेकर नाराज चल रहा था तो सुनीता ने मुझे समझाया था कि किसी से कुछ नहीं कहना चाहिए।’ बता दें कि इससे पहले कृष्णा अभिषेक मीडिया इंटरव्यू में बचा चुके हैं कि उनका मामा के साथ कोई झगड़ा नहीं है। लेकिन मामी सुनीता अक्सर प्रॉब्लम्स पैदा करती हैं। अब गोविंदा ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में इस बात का जवाब दे दिया है। इसके बाद मामा-भांजा प्यार से गले मिलते हैं और दोनों के बीच का झगड़ा खत्म होता नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
गोविंदा ने सुनाई कृष्णा के जन्म की कहानी
बॉलीवुड में मामा-भांजे की चर्चित जोड़ियों में गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का नाम शामिल है। कपिल शर्मा से बात करते हुए गोविंदा ने कृष्णा के जन्म की रोचक कहानी सुनाई। अभिनेता ने बताया कि ‘ये मेरी बहन का लड़का है और इसका जन्म मेरी मन्नत से ही हुआ है। मैंने मन्नत मांगी थी, लेकिन काम के कारण मैं 2-3 साल तक इससे नहीं मिल पाया था। जब मैंने इसे देखा तो यह काफी तगड़ा हो चुका था।’
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ Kashmera Shah का हुआ भयानक एक्सीडेंट, बाल-बाल बची जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।