''मांगने पर नहीं दिया तो चुरा...''Krushna Abhishek ने Govinda की अलमारी से निकाला उनका कीमती समान, खुद कुबूला सच
कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) और गोविंदा का सात साल पुराना झगड़ा खत्म हो चुका है। कॉमेजी नाइट्स विद कपिल के एक एपिसोड में दोनों ने गले लगाकर एक दूसरे का स्वागत किया और भरत मिलाप की ये झलक ऑडियंस को भी देखने को मिली। अब इस एपिसोड का एक बीटीएस वीडियो अर्चना पूरन सिंह ने अपने ब्लॉग में शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से मीडिया में ये खबर थी कि कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच रिश्तों में अनबन चल रही है। दोनों ने सात साल तक एक दूसरे से बात नहीं की। कपिल शर्मा के जिस एपिसोड में गोविंदा अपनी पत्नी के साथ आने वाले थे कृष्णा उससे गायब हो लिए।
अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया BTS वीडिया
हालांकि अब इस लड़ाई को खत्म कर लिया गया है और मामा भांजे एक हो गए हैं। दोनों ने कपिल शर्मा के शो पर एक साथ स्टेज शेयर किया और हंसी मजाक में बताया कि उनका झगड़ा खत्म हो गया है। अब अर्चना पूरन सिंह ने अपने एक ब्लॉग में बीटीएस वीडियो शेयर किया जिसमें उस एपिसोड के वो पल हैं जिन्हें लाइव नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: रिश्ता टॉक्सिक था, पुरानी बातों को कुरेदना नहीं चाहती...Govinda और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई पर Tina का बयान
कृष्णा अभिषेक के चेहरे पर दिखी खुशी
वीडियो में कृष्णा के चेहरे पर वो खुशी साफ देखी जा सकती है जिसमें वो कहते हैं कि उनका सात साल का वनवास खत्म हुआ। कृष्णा ने लगभग एक दशक पहले कॉमेडी सर्कस पर आखिरी बार गोविंदा के सामने परफॉर्म किया था। इस ब्लॉग में गोविंदा भी दिखाई दिए। पैर में गोली लगने के बाद सार्वजनिक रूप से ये उनकी पहली उपस्थिति थी। वहीं गोविंदा को पीछे फाइनल स्टेज पर आने से पहले प्रैक्टिस करते हुए भी देखा जा सकता है। उनकी तारीफ में अर्चना कहती हैं कि तुम अगर बॉडी मूव भी ना करो तो केवल फेस से ही डांस कर दोगे। इतना अच्छा है।
मैंने चुराई मामा की चीजें -कृष्णा
वहीं अपने चीची मामा के साथ अपने "भरत मिलाप" पर चर्चा करते हुए कृष्णा ने कहा, "ऐसा मिलाप हुआ है, मजा ही आ गया। मुझे बहुत मजा आया। मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छे पलों में से एक था। हम साथ थे। आज उन्होंने भी एक्ट के बीच में मेरी क्लास ली है। वो कुछ भी कर सकते हैं। मैंने उनकी बहुत सी चीजें चुरा ली हैं और उन्हें इसके बारे में पता भी नहीं है।”
कृष्णा ने बताया कि वो गोविंदा के कपड़े चुरा लिया करते थे और इसका उनके पास एक कलेक्शन है। चोरी के बारे में बात करते हुए कृष्णा ने कहा, “जो कपड़े मांगने पर वह उधार नहीं देते थे, उन्हें मैं चुरा लेता था। उसके पास इतने सारे कपड़े थे, उन्हें कैसे पता चलेगा? रात को मैं उनकी अलमारी खोलता और उनकी शर्ट ले लेता था।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।