Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं डर गई थी...' Shah Rukh Khan से ज्यादा फॉलोवर्स होने पर जन्नत जुबैर को इसलिए नहीं हुई थी खुशी

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 07:51 PM (IST)

    एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) कम उम्र में लोगों के बीच अपनी पहचान कामय करने में सफल रही हैं। हाल ही में उन्होंने फॉलोअर्स के मामले में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) को पीछे छोड़ दिया था। हालांकि एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि ऐसा करने के बाद उन्हें खुशी नहीं हुई थी। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।

    Hero Image
    जन्नत जुबैर को शाह रुख खान को पीछे छोड़कर नहीं हुई थी खुशी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया के जमाने में सितारों की पॉपुलैरिटी का अंदाजा उनकी फैन फॉलोइंग से लगाया जाता है। शाह रुख खान का नाम भार के उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल है, जिनकी इंस्टाग्राम पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं, लेकिन हाल ही में जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair) इस मामले में किंग खान से आगे निकल चुकी हैं। जन्नत ने शाह रुख से ज्यादा फैंस की संख्या सोशल मीडिया पर होने के बाद रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के 47.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, जन्नत जुबैर के 49.7 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। यही कारण है कि एक्ट्रेस इस मामले में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शाह रुख से आगे निकल चुकी हैं। 23 साल की उम्र में जन्नत ने यह कामयाबी हासिल की है। एक्ट्रेस के फैंस उन्हें इसके लिए बधाई दे रहे थे, लेकिन वह खुश नहीं थी। अब इसके पीछे की वजह का खुलासा उन्होंने खुद किया है। 

    शाह रुख खान को पीछे छोड़कर खुश क्यों नहीं थी जन्नत?

    जन्नत ने फिल्मी ज्ञान से बातचीत करते हुए कहा, 'शाह रुख लीजेंडरी एक्टर हैं और उनके साथ मेरी तुलना करना सही नहीं है। जब मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि मेरे फॉलोअर्स उनसे ज्यादा हो गए हैं और मैं उनसे आगे निकल गई हूं, तो मैं खुश होने की जगह डर गई थीं। एक्ट्रेस ने अपनी बात समझाते हुए आगे बताया, अगर मेरी जगह कोई और ऐसा कर रहा होता तो SRK के फैंस के तौर पर मुझे भी गुस्सा आता।'

    ये भी पढ़ें- Adnaan Shaikh के बाद दूल्हा बनेंगे Mr Faisu! जन्नत जुबैर संग डेटिंग रूमर्स के बीच शादी को लेकर बताया अपना प्लान

    Photo Credit- Instagram

    इन टीवी शोज में काम कर चुकी हैं जन्नत

    जन्नत जुबैर के बारे में बता दें कि उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फुलवा और तू आशिकी से एक्टिंग की शुरुआत की। इसके जरिए उन्होंने अपनी खास पहचान कायम करने में सफलता मिली। इसके अलावा, जन्नत को रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में देखा गया। कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग शो लाफ्टर शेफ के पहले सीजन में भी जन्नत नजर आई थीं। वहीं, सोशल मीडिया पर वह पॉपुलर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं। फैंस उनकी हर अदा पर दिल लुटाते हैं। एक्ट्रेस भी अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ी रहती हैं।

     

    Photo Credit- Instagram

    अवॉर्ड फंक्शन से लेकर फिल्मी दुनिया से जुड़े हर इवेंट में जन्नत जुबैर अपनी लुक से लोगों का ध्यान आकर्षित करने का काम करती हैं। फैंस तो उनके पुराने टीवी शोज पर भी जमकर प्यार लुटाते रहते हैं। 

    ये भी पढ़ें- रीम शेख के बाद Rahul Vaidya के साथ हुआ हादसा, आग की लपटों के बीच Laughter Chefs के सेट पर चीख पड़े सिंगर