Dipika Kakar के पति ने सास को खरीदकर दिया फ्लैट, करोड़ों का घर पाकर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस की मां
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल्स में से एक हैं। अपने ब्लॉग्स की वजह से ये लोग चर्चा में भी रहते हैं। दीपिका इन दिनों सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आ रही हैं। इसके अलावा एक और खास कराण है जिसकी वजह से शोएब का नाम सुर्खियों में हैं। शोएब ने अपनी सास को एक फ्लैट गिफ्ट किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ससुराल सिमर का से पॉपुलर हुईं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika kakar) ने शोएब इब्राहिम से शादी की। अलग-अलग धर्म का होने के बावजूद ये परिवार के प्रति जिम्मेदारी बड़े अच्छे से निभा रहे। शोएब ने कई मौको पर ये प्रूव किया है कि वो एक आदर्श बेटे, पिता और पति हैं। अब तो शोएब एक परफेक्ट दामाद भी बन गए हैं।
एक ही बिल्डिंग में रहते हैं सभी रिश्तेदार
बता दें कि शोएब अपनी सास के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं। पहले शोएब ने अपनी मां को एक घर खरीदकर दिया था। अब एक्टर ने अपनी सास के लिए मुंबई में एक घर खरीदा है। दीपिका ज्वाइंट फैमिली में नहीं रहतीं लेकिन उनकी सास, मम्मी और ननद सबा एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। उन्हें ज्वॉइंट फैमिली वाला फील ही आता है।
यह भी पढ़ें: 'हमने ब्लॉग नहीं बनाया...' ननद सबा इब्राहिम की प्रेग्नेंसी से खुश नहीं हैं भाभी Dipika Kakar, फैंस ने उठाए सवाल
शोएब ने सास के लिए खरीदा फ्लैट
दीपिका ने ब्लॉग में बताया था कि उनकी मां भी उसी बिल्डिंग के एक फ्लैट में किराए पर रहती हैं क्योंकि उन्हें रुहान का ख्याल रखना होता है। अब शोएब ने वही फ्लैट खरीदकर अपनी सास को गिफ्ट किया है। ब्लॉग में दीपिका कहती हैं, "मुझे लगता है कि जिंदगी में सबसे बड़ी ब्लेसिंग है कि आपने एक घर लिया, अपनी अम्मी के लिए और अब अपने दूसरे घर में लिया है अपनी सास के लिए तो ये बहुत बड़ी ब्लेसिंग है।"
इमोशनल हो गईं दीपिका कक्कड़ की मां
व्लॉग में आगे, शोएब को प्रॉपर्टी के पेपर्स अपनी मां को देते हैं। इस दौरान वो इमोशनल भी हो जाती हैं। इसके बाद शोएब उन्हें गले लगा लेते हैं। शोएब की मां भी उन्हें सहारा देते हुए बधाई देती हैं। दीपिका की मां बताती हैं कि कैसे उनके अपने परिवार ने उन्हें कुछ नहीं मिला लेकिन दीपिका के परिवार ने उन्हें सब कुछ दिया और बेटी को इतना सम्मान दिया।
फैंस ने की शोएब की तारीफ
वहीं कमेंट्स सेक्शन में फैंस शोएब की तारीफ करते नहीं थक रहे। फैंस का कहना है कि उनकी मां ने उन्हें बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं। दीपिका फिलहाल सेलेब्रिटी मास्टर शेफ शो में कंटेस्टेंट के तौर पर आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।