Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dipika Kakar को पहली शादी से है एक बेटी? अफवाहों पर फूटा पति Shoaib Ibrahim का गुस्सा

    टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) से जुड़ी अफवाहें आए दिन सुर्खियां बटोरती हैं। लंबे समय से ऐसी चर्चा हो रही थी कि दीपिका को पहली शादी से एक बेटी है जिसे छोड़कर उन्होंने दूसरी शादी की थी। अब इन अफवाहों पर पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही दीपिका कक्कड़ ने भी भड़ास निकाली है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 07 Feb 2025 03:07 PM (IST)
    Hero Image
    दीपिका कक्कड़ की बेटी को लेकर उड़ी अफवाह पर बोले शोएब इब्राहिम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने जब से अभिनेता शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) से शादी की है, तभी से वह आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। कभी उन पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगता है तो कभी पहले पति के होते हुए शोएब से नजदीकियां होने की अफवाहों के लिए उन्हें ट्रोल किया जाता है। अब शोएब ने उन दावों पर रिएक्शन दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि दीपिका को पहली शादी से एक बेटी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पिछले कुछ सालों से दीपिका कक्कड़ को लेकर अफवाह चल रही है कि उन्होंने अपनी पहली शादी से हुई बेटी को छोड़कर शोएब इब्राहिम से शादी की थी। अब एक्टर ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए इन अफवाहों पर रिएक्शन दिया है।

    क्या दीपिका को पहली शादी से है एक बेटी?

    शोएब ने कहा, "मैं इस सवाल को लूंगा जो पिछले कुछ सालों से परेशान कर रहा है। कभी-कभी यह इरिटेट करने वाला होता है। कोई ऐसा कैसे कह सकता है? चलिए इसका जवाब एक बार और हमेशा के लिए दे देते हैं। जो लोग सहमत हैं, वे सहमत होंगे। जो सहमत नहीं हैं, वे सहमत नहीं होंगे।" सवाल यह है कि क्या दीपिका की पहली शादी से कोई बेटी है? आप जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं?"

    यह भी पढ़ें- पहले पति को छोड़ Dipika Kakar ने की थी Shoaib Ibrahim से दूसरी शादी, पिता का रिएक्शन था शॉकिंग

    Dipika Shoaib

    Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim - YouTube

    प्रेग्नेंसी में दीपिका हुई थीं परेशान 

    शोएब इब्राहिम ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "आज के समय में सोशल मीडिया पर कोई भी कुछ भी आरोप लगा देता है और फिर वे उम्मीद करते हैं कि हम उस पर जवाब देंगे और उसे साबित करेंगे। आज मैं यह साफ कर दूंगा। जिसने भी यह खबर चलाई है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है। हमें नहीं पता कि उनका मकसद क्या है। कई बार लोग आपकी चुप्पी का फायदा उठाते हैं और इसका सबसे ज्यादा असर दीपिका पर पड़ा जब वह प्रेग्नेंट थीं।"

    दीपिका का फूटा गुस्सा

    शोएब के बाद दीपिका ने भी अफवाह फैलाने वालों पर गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा, "जब मैं गर्भवती थी, जब मैंने रुहान को जन्म दिया, जब मैं उसकी देखभाल कर रही थी, तब मुझे बहुत कुछ सहना पड़ा। अब हम इस बारे में बात कर रहे हैं। उस वक्त मैं बहुत परेशान थी। शोएब ने मुझे शांत किया। निष्कर्ष पर जल्दी मत पहुंचो। इतने घटिया आरोप लगा रहे हो। इसका कोई वजूद नहीं है। किसी के पास कोई सबूत है, प्लीज मुझे दिखाओ।"

    यह भी पढ़ें- ‘शो मिलते ही 10 दिन में खा गई मेरी नौकरी…’ Dipika Kakar पर उनकी एम्प्लॉई ने लगाए संगीन आरोप