Dipika Kakar को पहली शादी से है एक बेटी? अफवाहों पर फूटा पति Shoaib Ibrahim का गुस्सा
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) से जुड़ी अफवाहें आए दिन सुर्खियां बटोरती हैं। लंबे समय से ऐसी चर्चा हो रही थी कि दीपिका को पहली शादी से एक बेटी है जिसे छोड़कर उन्होंने दूसरी शादी की थी। अब इन अफवाहों पर पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही दीपिका कक्कड़ ने भी भड़ास निकाली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने जब से अभिनेता शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) से शादी की है, तभी से वह आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। कभी उन पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगता है तो कभी पहले पति के होते हुए शोएब से नजदीकियां होने की अफवाहों के लिए उन्हें ट्रोल किया जाता है। अब शोएब ने उन दावों पर रिएक्शन दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि दीपिका को पहली शादी से एक बेटी है।
दरअसल, पिछले कुछ सालों से दीपिका कक्कड़ को लेकर अफवाह चल रही है कि उन्होंने अपनी पहली शादी से हुई बेटी को छोड़कर शोएब इब्राहिम से शादी की थी। अब एक्टर ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए इन अफवाहों पर रिएक्शन दिया है।
क्या दीपिका को पहली शादी से है एक बेटी?
शोएब ने कहा, "मैं इस सवाल को लूंगा जो पिछले कुछ सालों से परेशान कर रहा है। कभी-कभी यह इरिटेट करने वाला होता है। कोई ऐसा कैसे कह सकता है? चलिए इसका जवाब एक बार और हमेशा के लिए दे देते हैं। जो लोग सहमत हैं, वे सहमत होंगे। जो सहमत नहीं हैं, वे सहमत नहीं होंगे।" सवाल यह है कि क्या दीपिका की पहली शादी से कोई बेटी है? आप जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं?"
यह भी पढ़ें- पहले पति को छोड़ Dipika Kakar ने की थी Shoaib Ibrahim से दूसरी शादी, पिता का रिएक्शन था शॉकिंग
Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim - YouTube
प्रेग्नेंसी में दीपिका हुई थीं परेशान
शोएब इब्राहिम ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "आज के समय में सोशल मीडिया पर कोई भी कुछ भी आरोप लगा देता है और फिर वे उम्मीद करते हैं कि हम उस पर जवाब देंगे और उसे साबित करेंगे। आज मैं यह साफ कर दूंगा। जिसने भी यह खबर चलाई है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है। हमें नहीं पता कि उनका मकसद क्या है। कई बार लोग आपकी चुप्पी का फायदा उठाते हैं और इसका सबसे ज्यादा असर दीपिका पर पड़ा जब वह प्रेग्नेंट थीं।"
दीपिका का फूटा गुस्सा
शोएब के बाद दीपिका ने भी अफवाह फैलाने वालों पर गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा, "जब मैं गर्भवती थी, जब मैंने रुहान को जन्म दिया, जब मैं उसकी देखभाल कर रही थी, तब मुझे बहुत कुछ सहना पड़ा। अब हम इस बारे में बात कर रहे हैं। उस वक्त मैं बहुत परेशान थी। शोएब ने मुझे शांत किया। निष्कर्ष पर जल्दी मत पहुंचो। इतने घटिया आरोप लगा रहे हो। इसका कोई वजूद नहीं है। किसी के पास कोई सबूत है, प्लीज मुझे दिखाओ।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।