Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shoaib Ibrahim ने बेटे रुहान की ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, Dipika Kakar ने बताया- आखिर क्यों TV से बनाई दूरी

    Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim के बेटे रुहान जन्म के बाद से ही चर्चा में रहता है। कपल जब भी अपने लाडले की वीडियो या तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करता है हर कोई उस पर प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पाता है। मगर कुछ लोग उसे ट्रोल भी करते हैं। शोएब ने बेटे की ट्रोलिंग और दीपिका के टीवी से दूर होने को लेकर बात की है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 16 Jun 2024 02:18 PM (IST)
    Hero Image
    बेटे की ट्रोलिंग और दीपिका के टीवी से गायब होने पर शोएब इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं, लेकिन कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। यही नहीं, कपल के नन्हे बेटे को भी खूब ट्रोल किया गया। अब अभिनेता ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोएब और दीपिका (Shoaib-Dipika Son Ruhaan) के बेटे रुहान का जन्म पिछले साल 21 जून को हुआ था। कपल ने जैसे ही अपने लाडले की झलक दिखाई, तभी लोग उसे ट्रोल करने लगे। शोएब ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ सवाल-जवाब सेशन किया और एक यूजर ने उनसे बेटे की ट्रोलिंग पर बात करने के लिए कहा।

    शोएब इब्राहिम से बेटे रुहान की ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया। एक यूजर ने कहा, "रुहान को सब लोग गलत-गलत कमेंट्स करते हैं तो आपको सख्त तरीके से लेना चाहिए। अल्लाह की नीमत है। जैसी भी हमें कबूल है।"

    बेटे की ट्रोलिंग पर बोले शोएब

    इस पर शोएब इब्राहिम ने कहा, "जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि पब्लिक फिगर होने के फायदे भी हैं और नुकसान भी। फायदा ये है कि आपको दुनिया के हर कोने से प्यार मिलता है और नुकसान ये है कि आपको नफरत भी मिलती है। कई लोगकुछ भी बोलते हैं आपको लेकर, हमको, फैमिली और यहां तक कि रुहान हमारे बच्चे को लेकर भी। मुझे एक चीज समझ नहीं आती जो मैंने लास्ट टाइम भी बोला था कि जो शख्स एक छोटे से बच्चे को लेकर ऐसा बोल सकता है तो आप उससे क्या ही उम्मीद करोगे।"

    Shoaib Ibrahim

    शोएब इब्राहिम ने आगे कहा, "हम क्या रिएक्शन दे और क्या एक्शन लें क्योंकि रिएक्शन-एक्शन देना, इसका मतलब यही है कि वह बैठा ही इसलिए है कि आप रिएक्शन दो, उसको तवज्जो दो और वह इस चीज को और हाइप कर दे। तो मुझे लगता है कि इन सारी चीजों को इग्नोर करना चाहिए। सोशल मीडिया पर तो कोई भी कहीं भी किसी पर भी आरोप लगा सकता है। आप हर चीज का जवाब थोड़ी दोगे, क्योंकि आप नहीं दे सकते। रूमर्स होते हैं होने दो। इससे आप भी बातें भी होती हैं। अलहमदुलिल्लाह हमारे साथ सबकुछ ठीक है।"

    यह भी पढ़ें- पहले पति को छोड़ Dipika Kakar ने की थी Shoaib Ibrahim से दूसरी शादी, पिता का रिएक्शन था शॉकिंग

    क्यों टीवी में वापसी नहीं कर रहीं दीपिका?

    एक समय में दीपिका कक्कड़ छोटे पर्दे की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेज में शुमार थीं। ससुराल सिमर का से मशहूर हुईं दीपिका पिछले कुछ समय से छोटे पर्दे से दूर हैं। शोएब के सवाल-जवाब सेशन में एक फैन ने उनसे पूछा कि दीपिका टीवी इंडस्ट्री क्यों नहीं ज्वॉइन कर रही हैं। इस सवाल का जवाब शोएब की बजाय खुद दीपिका ने दिया।

    Dipika Kakar

    दीपिका ने कहा, "इस वक्त मेरा मन नहीं है और इसका कोई कारण नहीं है। जिंदगी में आप हर स्टेज पर आप कुछ सोचते हो या कुछ फैसला लेते हो। इस वक्त मेरा पूरा ध्यान और कमिटमेंट मेरे बेटे रुहान को लेकर है। इस वक्त मैं उस फ्रेम में नहीं हूं कि बाहर जाऊं, रोज शूट पर जाऊं और उस कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं हूं लेकिन इंशाल्लाह हो सकता है कि वो पल दोबारा आये।" दीपिका ने आखिर में कहा कि शायद एक ऐसा वक्त आ सकता है कि वह टीवी में वापसी कर लें।

    यह भी पढ़ें- मिसकैरेज के बाद कंसीव नहीं कर पा रहीं Dipika Kakar की ननद, हकीम से करवाया इलाज, ससुराल में फूट-फूटकर रोईं सबा