Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमने ब्लॉग नहीं बनाया...' ननद सबा इब्राहिम की प्रेग्नेंसी से खुश नहीं हैं भाभी Dipika Kakar, फैंस ने उठाए सवाल

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 09:11 PM (IST)

    टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम जल्द ही मां बनने वाली हैं।यूट्यूबर ने व्लॉग के जरिए पति खालिद नियाज संग अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की। इस खबर के बाद से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। हालांकि फैंस को ऐसा लगता है कि सबा की प्रेग्नेंसी की खबर से भाभी दीपिका कक्कड़ खुशी नहीं हैं।

    Hero Image
    दीपिका, शोएब इब्राहिम और सबा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सेलेब कपल में से हैं। उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में, शोएब की बहन सबा इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबा ने फैंस के साथ शेयर की न्यूज

    हालांकि एक तरफ जहां दीपिका अपनी ननद को हर तरीके से सपोर्ट करती हैं वहीं उन्होंने इतनी बड़ी खुशखबरी के बारे में अपने ब्लॉग में कोई बात नहीं की इससे फैंस को थोड़ी चिंता हुई। फैंस ये जानना चाहते हैं कि अभिनेत्री ने अपनी भाभी को शुभकामनाएं क्यों नहीं दीं। इस जोड़े ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया है जहां उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब दिया।

    यह भी पढ़ें: Dipika Kakar को पहली शादी से है एक बेटी? अफवाहों पर फूटा पति Shoaib Ibrahim का गुस्सा

    एक फैन ने उनसे पूछा- 'क्या दीपिका कक्कड़ सबा इब्राहिम की प्रेग्नेंसी से खुश नहीं हैं?' इस सवाल को सुनकर शोएब ने जवाब दिया,'आप सब इतना सोचते हैं। मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा क्योंकि मुझे भी लगता है कि कहीं न कहीं यह मेरी भी गलती है कि हमने बहुत सारे व्लॉग बनाए और फिर अचानक हमने व्लॉग बनाना कम कर दिया।'

    शोएब ने फैंस को क्या बताया?

    शोएब ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। दीपिका ही वो पहली शख्स हैं जिन्हें सबा की प्रेग्नेंसी के बारे में सबसे पहले पता चला था। जब सबा को ये पता चला तो वही उन्हें अस्पताल लेकर गई थीं। कुछ समय से हमने ब्लॉग नहीं बनाए तो लोग ये बातें करने लगे।

    सबा का हो चुका है मिसकैरिज

    बता दें कि एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा ने साल 2022 में शादी की थी। प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर करते हुए सबा ने लिखा- "अल्हम्दुलिल्लाह, माशाल्लाह। हमारे रब, हमें हमारे जीवनसाथी और संतान में से हमारी आंखों को सुकून दे और हमें नेक लोगों के लिए एक आदर्श बना दुआ में याद रखना फ्रेंड्स।"

    शादी के डेढ़ साल बाद उन्होंने हसबैंड सनी उर्फ खालिद नियाज संग मिलकर अपनी लाइफ का बड़ा सपना पूरा किया। सबा और सनी मुंबई में एक आलीशान रेस्टोरेंट के मालिक हैं। शादी के 1 साल बाद सबा प्रेग्नेंट थीं लेकिन कुछ महीने बाद उनका मिसकैरिज हो गया था। अब उनके ऊपर एक बार फिर से अल्लाह की मेहरबानी हुई है।

    यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी फेज में एंग्जाइटी से जूझीं Dipika Kakar की ननद, कहा- 'डर लग रहा', झेल चुकी हैं मिसकैरेज का दर्द