Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंसी फेज में एंग्जाइटी से जूझीं Dipika Kakar की ननद, कहा- 'डर लग रहा', झेल चुकी हैं मिसकैरेज का दर्द

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 10:03 AM (IST)

    Shoaib Ibrahim की बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) मां बनने वाली हैं। साल 2023 में उन्होंने खालिद नियाज उर्फ सनी से निकाह किया था। शादी के तीन साल बाद सबा प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने एक इमोशनल वीडियो के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। कुछ समय पहले उनका मिसकैरेज भी हो चुका है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    सबा इब्राहिम ने प्रेग्नेंसी का किया एलान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की ननद सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) अपनी प्रेग्नेंसी की खबर से सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं सबा ने एक हालिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया और व्लॉग के जरिए प्रेग्नेंसी फेज के बारे में खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर हैं, जो डेली व्लॉग्स या फैशन व लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट बनाने के लिए जानी जाती हैं। सबा की फैन-फॉलोइंग भी जबरदस्त है। वह अक्सर अपने फैंस के साथ पर्सनल लाइफ के पलों को साझा करती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर फैंस को खुश कर दिया।

    सबा ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी

    दीपिका कक्कड़ की ननद सबा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीते दिन क्यूट तरीके से प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। वह अपने पति सनी के साथ बच्चे का कपड़ा फ्लॉन्ट करती दिखी, जिस पर 'बेबी खालिद जल्द आ रहा है' लिखा हुआ है। ब्लैक हिजाब में सबा अपने पति के साथ रोमांटिक पोज भी देती दिखीं। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अल्लाह को शुक्रिया है। सबा ने कैप्शन में लिखा, "अल्हम्दुलिल्लाह, माशाल्लाह। हमारे रब, हमें हमारे जीवनसाथी और संतान में से हमारी आंखों को सुकून दे और हमें नेक लोगों के लिए एक आदर्श बना दुआ में याद रखना फ्रेंड्स।"

    यह भी पढ़ें- मिसकैरेज के बाद कंसीव नहीं कर पा रहीं Dipika Kakar की ननद, हकीम से करवाया इलाज, ससुराल में फूट-फूटकर रोईं सबा

    View this post on Instagram

    A post shared by Saba khalid Ibrahim (@saba_ka_jahaan)

    प्रेग्नेंसी के शुरुआती फेज में हुई एंग्जाइटी

    सबा इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने से पहले यूट्यूब व्लॉग के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी और बताया कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती फेज में वह बहुत डर रही थीं। सबा ने कहा, "मेरा दिल बहुत ज्यादा जर रहा है। मेरे वो महीने कैसे गुजरे हैं, मेरी फैमिली ही जानती है। भले ही मैं बीच-बीच में हंसती हुई दिखी हूं, पर कभी मुझे रोना भी आया। पर आपको पता है मेरा काम है व्लॉगिंग। बहुत ऐसा टाइम भी गुजरा है जिसमें मुझे और एंग्जाइटी हुई है।"

    हो चुका है मिसकैरेज

    सबा इब्राहिम की 2023 में खालिद नियाज उर्फ सनी से निकाह हुआ था। शादी के कुछ महीने बाद ही वह मां भी बनने वाली थीं, लेकिन 2022 में उनका मिसकैरेज हो गया था। इस फेज से निकलने में उन्हें काफी वक्त लग गया था।

    यह भी पढ़ें- मिसकैरेज के बाद Dipika Kakar की 'ननद' सबा हनीमून पर जाने की कर रहीं प्लानिंग, 6 महीने पहले हुई थी शादी