Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेगा टीवी का 'चुलबुल पांडे', बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट भी पड़ेंगे फीके?

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 12:14 PM (IST)

    Khatron Ke Khiladi 15 चर्चित कंटेस्टेंट्स के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। रोहित शेट्टी के शो में कई नामी सितारों खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आएंगे। बिग बॉस 18 के अविनाश मिश्रा ईशा सिंह और चुम दरांग के बाद एक टीवी एक्टर के शो में शामिल होने को लेकर चर्चा है जिसे टीवी का चुलबुल पांडे कहा जाता है।

    Hero Image
    खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए टीवी एक्टर को किया गया अप्रोच। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी अपने 15वें सीजन (Khatron Ke Khiladi Season 15) के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। इस बार भी शो के होस्ट बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होंगे जो अपने अंदाज में कंटेस्टेंट्स को खतरनाक स्टंट करवाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर सीजन की तरह दर्शकों के बीच खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर भी खूब बज है। सबसे ज्यादा फैंस कंटेस्टेंट्स को लेकर उत्साहित हैं। भले ही मेकर्स ने अभी तक कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन हालांकि शो के मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन कई नामों को लेकर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि टीवी के चुलबुल पांडे भी शो का हिस्सा होंगे।

    इस टीवी एक्टर को किया गया अप्रोच

    छोटे पर्दे पर अपने हिट शोज से धमाल मचा चुके एक टीवी एक्टर के रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के हिस्सा बनने की खबर आ रही है। बिग बॉस ताजा खबर इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, मेरा बलम थानेदार एक्टर शगुन पांडे (Shagun Pandey) 15वें सीजन में खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आएंगे।

    Shagun Pandey

    कहा जा रहा है कि शगुन पांडे को रोहित शेट्टी के शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, एक्टर ने शो को हां बोला है या नहीं, अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खैर, मेकर्स या एक्टर की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

    यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलने आ रही टीवी की चुलबुली एक्ट्रेस, बिग बॉस 18 की इस हसीना का नाम भी कन्फर्म?

    कौन हैं शगुन पांडे?

    स्प्लिट्सविला में नजर आ चुके शगुन पांडे को मेरा बलम थानेदार से पॉपुलैरिटी मिली है। वह पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए हैं। वह इस शो को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस में भी आ चुके हैं। इसके अलावा शगुन ने मीत, क्यों उत्थे दिल छोड़ आए, तुझसे ही राबता और संतोषी मां जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Shagun☀️ (@i_shagunofficial)

    खतरों के खिलाड़ी 15 की कंटेस्टेंट्स लिस्ट

    शगुन पांडे के अलावा कई और स्टार्स का नाम भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए सामने आया है, जिसमें से कई कंटेस्टेंट्स तो बिग बॉस 18 का हिस्सा रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर जिन नामों की चर्चा हो रही है, देखिए उनकी लिस्ट...

    • ओरी
    • एल्विश यादव
    • अविनाश मिश्रा
    • दिग्विजय राठी
    • ईशा सिंह
    • चुम दरंग
    • सिद्धार्थ निगम
    • बेसिर अली
    • गुलकी जोशी
    • भाविका शर्मा

    कहा जा रहा है कि मई में खतरों के खिलाड़ी 15 की शूटिंग शुरू हो सकती है और इसे जून या जुलाई में ऑन एयर किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- सलमान खान के बाद Rohit Shetty का भेजा फ्राई करने आ रहा ये इन्फ्लुएंसर, मिल गया KKK 15 का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट

    comedy show banner
    comedy show banner