Khatron Ke Khiladi 15: दिग्विजय के बाद बिग बॉस 18 का सबसे कलेशी कंटेस्टेंट हुआ कन्फर्म! नाम जान पकड़ लेंगे सिर
खतरों के खिलाड़ी का सीजन 15 (Khatron Ke Khiladi Season 15) एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है। मेकर्स ने बिग बॉस खत्म होते ही अपने स्टंट शो के लिए खिलाड़ियों का चयन करना शुरू कर दिया है। बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स भी रोहित शेट्टी के शो में धमाल मचाने वाले हैं। एक का नाम सामने आ गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे का सबसे एंटरटेनिंग शोज में शुमार खतरों के खिलाड़ी का 15वां सीजन (Khatron Ke Khiladi 15) जल्द ही दस्तक देने वाला है। शो शुरू होने से पहले मेकर्स खिलाड़ियों का चुनाव करने में जुट गए हैं। इस सीजन में बिग बॉस 18 के दो दिग्गज कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है।
रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सभी सीजन टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहे हैं। पिछले साल 14वें सीजन ने भी खूब सफलता हासिल की थी। इन दिनों 15वें सीजन की चर्चाएं जोर-शोर से हो रही है। हर सीजन में बिग बॉस के सबसे कंट्रोवर्शियल या फिर पॉपुलर कंटेस्टेंट्स को जरूर शामिल किया जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।
दिग्विजय के बाद एक और नाम हुआ कन्फर्म
खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए बिग बॉस 18 के अभी तक के दो पॉपुलर कंटेस्टेंट्स के शामिल होने की चर्चा हो रही है। बीते दिन ऐसी खबर आई थी कि सलमान खान के शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारने वाले दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) शो का हिस्सा बनेंगे। अब एक और कंटेस्टेंट का शो का हिस्सा बनने की खबर सामने आ रही है। यह कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में सभी के नाक में दम कर चुका है।
खतरों से खेलेगा ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 का ये दूसरा कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) बताए जा रहे हैं। इंस्टाग्राम पेज बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, रोहित शेट्टी के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अविनाश मिश्रा के लिए अप्रोच किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि अविनाश मिश्रा ने शो करने के लिए हामी भी भर दी है। अगर ऐसा हुआ तो अविनाश मिश्रा खतरों के खिलाड़ी 15 के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट होंगे। कुछ समय पहले उन्होंने एक शो का ऑफर मिले जाने का हिंट भी दिया था जो लोग KKK 15 को मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi Winner: एक्टर से लेकर कोरियोग्राफर तक, पिछले 14 सीजन का खिताब ये लोग कर चुके हैं अपने नाम
फाइनलिस्ट रहे हैं अविनाश मिश्रा
अविनाश मिश्रा बिग बॉस 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे हैं। उन्होंने बिग बॉस के घर में लगभग सभी कंटेस्टेंट्स के साथ लड़ाई-झगड़ा किया है। ईशा सिंह के साथ अविनाश का लव एंगल भी बहुत चर्चा में रहा था। अब बिग बॉस के बाद अविनाश खतरों के खिलाड़ी में जाएंगे या नहीं, अभी तक मेकर्स या एक्टर ने कन्फर्म नहीं किया है। ऐसे में हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।