बचपन में गुस्सैल स्वभाव की थीं Kajol, तनीषा बोलीं - मां को डर लगता था वो मुझे मार देगी
काजोल और तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर सिब्लिंग्स में से एक हैं। दोनों बहनों की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आती है। लेकिन शायद आप ये बात नहीं जानते होंगे कि आम बहनों की तरह काजोल और तनीषा भी बचपन में ऐसे ही लड़ाई लड़ती थीं। ये खौफ इतना ज्यादा था कि काजोल की मां ने घर में एक रूल बना दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड सुपरस्टार काजोल की छोटी बहन हैं। दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा ने शोमू मुखर्जी से शादी की थी जिससे उन्हें दो बेटियां, काजोल और तनीषा हैं। अब हाउटरफ्लाई के साथ हुई बातचीत में तनीषा मुखर्जी ने काजोल के साथ अपने बचपन के बारे में बात की और अपनी बड़ी बहन के बारे में कई खुलासे किए हैं।
मां को हमेशा लगता था डर - तनीषा
तनीषा ने बताया कि वह और काजोल बहुत झगड़ा करते थे, जिससे तनुजा उनकी भलाई को लेकर चिंता में रहती थीं। तनीषा ने कहा, 'काजोल और मैं बहुत लड़ते थे। वह उम्र के साथ-साथ साइज में भी मुझसे बड़ी है। वह शारीरिक रूप से मुझसे बड़ी है जिसकी वजह से मेरी मां को डर लगता था कि काजोल एक दिन मुझे मार डालेगी। जब वह बच्ची थी तो वो बहुत शार्ट टेंपर थी। मेरी मां बहुत डरी रहती थी।”
यह भी पढ़ें: 'मेरा प्लेन क्रैश हो गया, मैं मर गई', जब Kajol को लेकर मां को मिली झकझोर देने वाली खबर, ऐसा था रिएक्शन
तनुजा ने घर में बनाया था नियम
तनीषा ने आगे बताया कि इसके बाद से उनकी मां ने एक रूल बना दिया था। एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी मां ने एक नियम बनाया था कि हम एक-दूसरे को छुए बिना लड़ सकते हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात थी जो मम्मी ने हमारे लिए किया। इसकी वजह से, काजोल और मेरे बीच एक-दूसरे के प्रति बॉन्ड और मजबूत हुआ।'
तनीषा ने बताया कि तनुजा शूटिंग में व्यस्त रहती थीं, इसलिए उनका पालन-पोषण उनकी दादी और परदादी ने किया है। तनुजा के तलाक के बाद उन्हें बेटियों की मदद करने और घर चलाने के लिए लगातार काम करना पड़ता था।
बिग बॉस की रनर-अप थीं तनीषा
बता दें कि तनीषा ने साल 2000 में फिल्मों में एंट्री की थी। हालांकि उन्हें असल पहचान साल 2005 में आई फिल्म नील एन निक्की से मिली। इस फिल्म में वो उदय चोपड़ा के साथ दिखी थीं। तनीषा बिग बॉस-7 में भी नजर आई थीं और पहली रनर-अप भी बनीं। इसके अलावा उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी पार्टिसिपेट किया था। कुछ समय तक तनीषा का नाम अरमान कोहली के साथ भी जोड़ा गया। ऐसा कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस उनके साथ रोमांटिक रिलेशन में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।