Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा प्लेन क्रैश हो गया, मैं मर गई', जब Kajol को लेकर मां को मिली झकझोर देने वाली खबर, ऐसा था रिएक्शन

    अन्य सेलिब्रिटीज की तरह काजोल (Kajol) भी अफवाहों का शिकार हुई हैं। एक बार तो उनकी मां को एक्ट्रेस के प्लेन क्रैश की खबर मिली थी। दो पत्ती स्टार द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में कृति सेनन और शाहीर शेख के साथ पहुंचीं जहां उन्होंने खुद से जुड़ीं कुछ हैरान करने वाली अफवाहों का जिक्र किया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 27 Oct 2024 09:26 PM (IST)
    Hero Image
    जब काजोल की मां को मिला एक्ट्रेस के प्लेन क्रैश की खबर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारों को लेकर आए दिन अजीबोगरीब अफवाह उड़ती रहती है, कभी उनकी डेटिंग को लेकर तो कभी शादी या तलाक के बारे में। कुछ सेलेब्स की तो मौत की अफवाह भी उड़ चुकी है। हाल ही में, काजोल ने खुलासा किया है कि एक बार उनके प्लेन क्रैश होने की खबर उनकी मां को मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म दो पत्ती (Do Patti) का प्रमोशन कर रही हैं। वह को-स्टार्स कृति सेनन (Kriti Sanon) और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) के साथ कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आईं, जब उन्होंने अपने बारे में उड़े सबसे अजीब अफवाह का जिक्र किया।

    मां को मिली थी काजोल के प्लेन क्रैश की खबर

    काजोल ने शो में बताया कि एक बार उनकी मां तनुजा को कॉल आया और कहा गया कि उनका (काजोल) का प्लेन क्रैश हो गया है। एक्ट्रेस ने बताया, "ऐसा कई बार हो चुका है। एक बार किसी ने मेरी मां को घर पर फोन किया औ उनसे कहा कि जिस प्लेन में मैं ट्रेवल कर रही हूं, वो क्रैश हो गया है। यह सोशल मीडिया के समय से पहले की बात है। मेरी मां इसको लेकर सही जानकारी का इंतजार कर रही थीं।"

    यह भी पढ़ें- 'मैं तंग आ गई हूं', Kajol की ऐसी हरकतें देख चिढ़ जाती हैं बेटी Nysa Devgan, 'दो पत्ती' स्टार ने किया खुलासा

    Kajol mother

    Kajol with mother and sister- Instagram

    मरने की उड़ी थी अफवाह

    सिर्फ प्लेन क्रैश ही नहीं, बल्कि काजोल की मौत की खबर भी उड़ चुकी है। एक्ट्रेस ने इस खबर पर गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा, "हाल ही में एक वायरल वीडियो आया था जिसमें बताया गया था कि मैं मर चुकी हूं। यह वाकई बहुत दुखद है।" एक्ट्रेस ने कहा कि 5-10 साल में ऐसी खबरें उड़ती रहती हैं।

    Kajol death

    Kajol- Instagram

    काजोल का वर्क फ्रंट

    90 दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अदाकाराओं में शुमार काजोल इन दिनों थ्रिलर ड्रामा दो पत्ती (Do Patti) में नजर आ रही हैं। कृति सेनन और शाहीर शेख स्टारर फिल्म में वह पुलिस की भूमिका में हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। दो पत्ती के बाद काजोल महारागनी में दिखाई देंगी। वह 30 साल बाद प्रभु देवा के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। अभी तक इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। 

    यह भी पढ़ें- Kajol का छोटी बहन तनीषा मुखर्जी से था छत्तीस का आंकड़ा, इस वजह से बहनों के बीच खड़ी हो गई थी नफरत की दीवार!