Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan का नाम सुनते ही जब Kajol ने फौरन ठुकरा दिया था फिल्म का ऑफर, फैसले पर होता होगा नाज

    काजोल और आमिर खान दोनों का सिक्का ही 90 के दशक में खूब चला। जहां काजोल उस दौर की सबसे बड़ी अभिनेत्री रहीं वहीं दूसरी तरफ आमिर खान ने भी कयामत से कयामत तक और सरफरोश जैसी फिल्में दी। हालांकि एक समय ऐसा था जब काजोल ने आमिर खान का नाम सुनते ही फिल्म करने से साफ-साफ इनकार कर दिया। कौन सी थी वह फिल्म चलिए जानते हैं किस्सा

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 11 Feb 2025 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    काजोल ने क्यों किया था आमिर खान के साथ काम करने से इनकार/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान को फिल्मों में उनके क्राफ्ट के लिए बहुत वाहवाही मिलती है। वह किसी भी किरदार में खुद को ढालने के लिए कितनी मेहनत करते हैं, ये सिनेमाघरों में अभिनेता की फिल्म की रिलीज के बाद अंदाजा हो ही जाता है। दंगल एक्टर को हिंदी सिनेमा का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है, क्योंकि वह साल में एक फिल्म लेकर आते हैं और बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप के जाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके साथ काम करना बॉलीवुड की अधिकतर अभिनेत्रियों का ख्वाब है। कई एक्ट्रेसेज ये कह भी चुकी हैं कि उन्हें आमिर के साथ छोटा सा रोल ही सही, लेकिन काम करने का एक बार मौका जरूर मिले। हालांकि, 90 के दशक की अभिनेत्री काजोल सभी के बिल्कुल अपोजिट रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार वह एक फिल्म में काम करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने जैसे ही सुना की मूवी में हीरो आमिर खान हैं, उन्होंने तुरंत मना कर दिया। किस फिल्म का है ये दिलचस्प किस्सा, चलिए जानते हैं: 

    क्यों आमिर खान के साथ काजोल ने काम करने से किया था इनकार? 

    आमिर खान और काजोल जितनी भी बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ में आए हैं, उन्होंने हिट की गारंटी दी है। दोनों सुपरस्टार्स ने सबसे पहले साल 1997 में फिल्म 'इश्क' में साथ काम किया था, लेकिन उनकी जोड़ियां अलग-अलग एक्टर्स के साथ बनी थी।

    यह भी पढ़ें: करोड़ों के मालिक Aamir Khan के बेटे को क्यों पड़ीं पर्स में खुले पैसे रखने की जरूरत? वजह जान फराह भी हुई हैरान

    इसके बाद साल 2000 में काजोल को एक और फिल्म ऑफर हुई, जिसमें मेन लीड आमिर खान थे। हालांकि, जैसे ही एक्ट्रेस को ये पता चला, तो उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया। 

    Photo Credit- Instagram 

    खुद काजोल ने एक पुराने इंटरव्यू में ये बताया था कि उन्हें धर्मेश दर्शन की फिल्म 'मेला' ऑफर हुई थी, लेकिन आमिर खान का नाम सुनकर उन्होंने इनकार कर दिया। उसके बाद ही ये फिल्म अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना के हाथों में गई।

    17 जनवरी 2000 को जब ये फिल्म सिनेमाघरों में आई तो ऑडियंस ने इसे स्वीकार नहीं किया। फिल्म के गाने तो चले, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही। काजोल का इस फिल्म में काम न करने का फैसला उनके करियर के लिए सही साबित हुआ। 

    Photo Credit- imdb

    एक साथ इन फिल्मों में काम कर चुके हैं काजोल और आमिर खान 

    काजोल और आमिर खान की फिल्मों की बात करें, तो उन्होंने फिल्म इश्क के बाद साल 2006 में फिल्म 'फना' में काम किया था, जिसमें अभिनेत्री ने एक ब्लाइंड वुमन का किरदार अदा किया था। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस समय 105.48 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म के 16 साल बाद उनकी जोड़ी फिल्म 'सलाम वेंकी' में दिखाई दी, जिसमें आमिर ने कैमियो किया था। 

    यह भी पढ़ें: दूसरे तलाक के बाद किसके लिए बजी Aamir Khan के दिल की घंटी, रूमर्ड गर्लफ्रेंड की करवा चुके हैं फैमिली से मुलाकात?