Aamir Khan का नाम सुनते ही जब Kajol ने फौरन ठुकरा दिया था फिल्म का ऑफर, फैसले पर होता होगा नाज
काजोल और आमिर खान दोनों का सिक्का ही 90 के दशक में खूब चला। जहां काजोल उस दौर की सबसे बड़ी अभिनेत्री रहीं वहीं दूसरी तरफ आमिर खान ने भी कयामत से कयामत तक और सरफरोश जैसी फिल्में दी। हालांकि एक समय ऐसा था जब काजोल ने आमिर खान का नाम सुनते ही फिल्म करने से साफ-साफ इनकार कर दिया। कौन सी थी वह फिल्म चलिए जानते हैं किस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान को फिल्मों में उनके क्राफ्ट के लिए बहुत वाहवाही मिलती है। वह किसी भी किरदार में खुद को ढालने के लिए कितनी मेहनत करते हैं, ये सिनेमाघरों में अभिनेता की फिल्म की रिलीज के बाद अंदाजा हो ही जाता है। दंगल एक्टर को हिंदी सिनेमा का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है, क्योंकि वह साल में एक फिल्म लेकर आते हैं और बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप के जाते हैं।
उनके साथ काम करना बॉलीवुड की अधिकतर अभिनेत्रियों का ख्वाब है। कई एक्ट्रेसेज ये कह भी चुकी हैं कि उन्हें आमिर के साथ छोटा सा रोल ही सही, लेकिन काम करने का एक बार मौका जरूर मिले। हालांकि, 90 के दशक की अभिनेत्री काजोल सभी के बिल्कुल अपोजिट रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार वह एक फिल्म में काम करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने जैसे ही सुना की मूवी में हीरो आमिर खान हैं, उन्होंने तुरंत मना कर दिया। किस फिल्म का है ये दिलचस्प किस्सा, चलिए जानते हैं:
क्यों आमिर खान के साथ काजोल ने काम करने से किया था इनकार?
आमिर खान और काजोल जितनी भी बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ में आए हैं, उन्होंने हिट की गारंटी दी है। दोनों सुपरस्टार्स ने सबसे पहले साल 1997 में फिल्म 'इश्क' में साथ काम किया था, लेकिन उनकी जोड़ियां अलग-अलग एक्टर्स के साथ बनी थी।
इसके बाद साल 2000 में काजोल को एक और फिल्म ऑफर हुई, जिसमें मेन लीड आमिर खान थे। हालांकि, जैसे ही एक्ट्रेस को ये पता चला, तो उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया।
Photo Credit- Instagram
खुद काजोल ने एक पुराने इंटरव्यू में ये बताया था कि उन्हें धर्मेश दर्शन की फिल्म 'मेला' ऑफर हुई थी, लेकिन आमिर खान का नाम सुनकर उन्होंने इनकार कर दिया। उसके बाद ही ये फिल्म अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना के हाथों में गई।
17 जनवरी 2000 को जब ये फिल्म सिनेमाघरों में आई तो ऑडियंस ने इसे स्वीकार नहीं किया। फिल्म के गाने तो चले, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही। काजोल का इस फिल्म में काम न करने का फैसला उनके करियर के लिए सही साबित हुआ।
Photo Credit- imdb
एक साथ इन फिल्मों में काम कर चुके हैं काजोल और आमिर खान
काजोल और आमिर खान की फिल्मों की बात करें, तो उन्होंने फिल्म इश्क के बाद साल 2006 में फिल्म 'फना' में काम किया था, जिसमें अभिनेत्री ने एक ब्लाइंड वुमन का किरदार अदा किया था। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस समय 105.48 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म के 16 साल बाद उनकी जोड़ी फिल्म 'सलाम वेंकी' में दिखाई दी, जिसमें आमिर ने कैमियो किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।