करोड़ों के मालिक Aamir Khan के बेटे को क्यों पड़ीं पर्स में खुले पैसे रखने की जरूरत? वजह जान फराह भी हुई हैरान
आमिर खान (Aamir Khan) के लाडले बेटे बड़े पर्दे पर लवयापा फिल्म (Loveyapa Movie) के जरिए पहली बार नजर आ चुके हैं। जुनैद खान के साथ खुशी कपूर की जोड़ी को फैंस पसंद कर रहे हैं। इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस बीच जुनैद (Junaid Khan) ने खुलासा किया है कि वह अपने पर्स में हमेशा खुले पैसे क्यों रखते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टिंग की दुनिया में जुनैद खान (Junaid Khan) ने नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज से कदम रखा। इसके बाद अब वह बड़े पर्दे पर लवयापा मूवी से पहली बार नजर आए हैं। जेन जी की प्रेम कहानी को दिखाने वाली फिल्म में उनके साथ बोनी कपूर और श्रीदेवी की लाडली बेटी खुशी कपूर भी नजर आई हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया है। इस बीच जुनैद की एक आदत को जानकर फराह खान हैरान हो गई हैं।
लवयापा फिल्म (Loveyapa Movie) 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मूवी के लिए आमिर के लाडले बेटे की तारीफ भी की जा रही है। हाल ही में जुनैद को कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के यूट्यूब चैनल पर देखा गया। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने बैग में क्या-क्या जरूरी चीजें रखते हैं।
रिक्शा की सवारी पसंद करते हैं जुनैद खान
फराह खान से बातचीत करते हुए आमिर खान के बेटे ने बताया कि उन्हें रिक्शा की सवारी करना अच्छा लगता है। आमिर खान के लाडले बेटे की यह बात सुनकर फराह हैरान हो जाती हैं। इसके बाद जुनैद अपनी बात समझाते हुए कहते हैं कि 'घर पर बहुत सारी गाड़ियां हैं। जरूरत पड़ने पर कोई भी ले सकता हूं, लेकिन रिक्शा ज्यादा सुविधाजनक होता है।' फराह ने उनका जवाब सुनकर कहा, 'यही हमारा असली मिडिल क्लास हीरो होता है।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Loveyapa Box Office Day 2: ‘लवयापा’ को नहीं मिला प्यार! दूसरे दिन भी धीमी रही फिल्म की रफ्तार
पर्स में खुले पैसे रखते हैं आमिर के लाडले
आमिर खान कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुके हैं कि वह अपने पास पर्स नहीं रखते हैं। वहीं, जुनैद अपने पिता के विपरीत बटुआ रखते हैं। फराह ने बताया कि जुनैद आपके पास से टॉयलेटरी बैग मिला है, जिसमें रेजर, बटुआ और हेयर वैक्स रखा था। पर्स में 1300 रुपये भी पाए गए। इस पर जुनैद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, वह खुले पैसे रखते हैं, क्योंकि रिक्शावाले क्रेडिट कार्ड नहीं रखते हैं। यही कारण है कि जुनैद रिक्शा चालक को किराया देने के लिए पर्स में पैसे रखते हैं।
Photo Credit- Instagram
लवयापा को कैसा मिल रहा है रिस्पॉन्स?
लवयापा में खुशी कपूर और जुनैद खान के साथ ही, ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, निखिल मेहता, तनविका पारलीकर, देवीशी मदान और आदित्य कुलश्रेष्ठ जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला। वहीं, सोशल मीडिया पर भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।