Loveyapa Box Office Day 2: ‘लवयापा’ को नहीं मिला प्यार! दूसरे दिन भी धीमी रही फिल्म की रफ्तार
जुनैद खान (Junaid Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म लवयापा (Loveyapa Movie) 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसके जरिए दोनों स्टारकिड्स पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए। रोमांटिक प्रेम कहानी दिखाने वाली लवयापा को पहले दिन अच्छी शुरुआत मिली। इसके बाद अब मूवी की दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा (Loveyapa) ने 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट मूवी को लेकर बढ़ गई। मूवी के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत मिलने के बाद अब दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है।
जुनैद खान (Junaid Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) लवयापा के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला। ये एक रोमांटिक कॉमेडी जॉनर की फिल्म है, जिसमें खासतौर पर जेन जी की लव स्टोरी को दिखाया गया है। वेलेंटाइन वीक में रिलीज हुई यह मूवी कपल को भी आकर्षित कर रही है।
लवयापा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अद्वैत चंदन की निर्देशित लवयापा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की संभावना लगाई जा रही थी, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, दूसरे दिन मूवी ने 64 लाख की कमाई की है। रिलीज के दूसरे दिन (Loveyapa Day 2 Collection) ही फिल्म का करोड़ की संख्या तक न पहुंच पाना थोड़ा चिंताजनक जरूर है। फिलहाल इन आंकड़ों में आगामी कुछ घंटों के बाद थोड़ा फेरबदल हो सकता है। हालांकि, फिर भी नहीं लग रहा है कि फिल्म दूसरे दिन करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो पाएगी।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Loveyapa Review: सिखाने के साथ हंसाती भी है जुनैद- खुशी की लवयापा, Gen-Z के लिए क्यों देखना है जरूरी?
फिल्म को मिल रहा है टफ कॉम्पटीशन
लवयापा को टक्कर देने के लिए सिनेमाघरों में 7 तारीख को दो अन्य फिल्में भी रिलीज हुई है। इसमें हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार का नाम शामिल है। बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी लवयापा को कड़ी टक्कर देने का काम कर रही है। इसके अलावा, अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची का असर भी फिल्म पर पड़ता नजर आ रहा है।
Photo Credit- Instagram
फिलहाल लग रहा है कि दर्शकों को 80 के दशक की कहानी को दिखाने वाली हिमेश रेशमिया की फिल्म को देखना ज्यादा अच्छा लग रहा है। हालांकि, आने वाले दिनों में सही से पता चल पाएगा कि जुनैद खान की फिल्म कितने करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर करने में सफल हो पाती है। वीकेंड के बाद फिल्म की रफ्तार में सुधार होता है, तो यह एक अच्छी बात लवयापा के लिए साबित हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।