Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loveyapa Box Office Collection Day 1: टोटल स्यापा है Loveyapa, Badass Ravikumar के चक्कर में हुई ऐसी-तैसी

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 11:06 PM (IST)

    Loveyapa Box Office Collection Day 1 ओटीटी पर महाराज के जरिए डेब्यू करने के बाद जुनैद खान लवयापा में एकदम अलग रोल में नजर आए। इस फिल्म में उनका रोल जितना सीरियस था लवयापा में उतनी ही कॉमेडी। अब ऑडियंस ने उन्हें कितना पसंद किया कितना नहीं ये तो आपके फिल्म का रिव्यू पढ़ने के बाद ही पता चलेगा। फलहाल जानिए इसका फर्स्ट डे कलेक्शन।

    Hero Image
    लवयापा में जुनैद और खुशी कपूर (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर और श्रीदेवी की लाडली खुशी कपूर की फिल्म लवयापा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसे खासतौर पर Gen Z को ध्यान में रखकर बनाया गया है। काफी सारी उम्मीदें लेकर फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में लैंड कर चुकी है। इससे पहले फिल्म का प्रीमियर भी रखा गया था जिसमें शाह रुख खान, जूही चावला जैसे कई फिल्मी सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी रही फिल्म की पहले दिन की कमाई

    अब Sacnilk.com पर फिल्म के लेटेस्ट अपडेट भी आ गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार लवयापा ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की रिलीज के पहले दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। लवयापा का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।

    यह भी पढे़ें: Loveyapa Screening पर नजर आई खान की तिकड़ी, Junaid Khan पर हुई प्यार की बारिश!

    फिल्म का दो अन्य मूवीज से तगड़ा मुकाबला

    फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार (Badass Ravikumar) और अजित कुमार अभिनीत दूसरी बड़ी क्षेत्रीय रिलीज विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi) से टफ कॉम्पटीशन मिल रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि लवयापा आने वाले दिनों में अपने कलेक्शन में कितना सुधार कर पाती है।

    फिलहाल तो ऐसा लगता है कि दर्शकों को 80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित हिमेश रेशमिया अभिनीत एक्शन कॉमेडी, बैडएस रवि कुमार देखने में ज्यादा दिलचस्पी है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 2.75 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।

    क्या है लवयापा की कहानी?

    फिल्म की कहानी गौरव (जुनैद) और बानी (खुशी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी प्रेम कहानी तब गड़बड़ हो जाती है जब खुशी के पिता यानी आशुतोष राणा शादी से पहले दोनों का फोन एक्सचेंज करवा देते हैं। उन्हें ये चुनौती दी जाती है कि एक दूसरे का फोन बदलकर उन्हें अपने प्यार को साबित करना है।

    (Photo- Imdb)

    इस दौरान गौरव और बानी को एक दूसरे के बारे में कई चौंकाने वाले राज पता चलते हैं जिससे ये सारा ड्रामा और भी मैसी हो जाता है। एक प्वाइंट पर इनका रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। कहानी में आगे क्या होता है यही इसकी ट्विस्ट है। यह फिल्म साल 2022 की तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक है, जिसमें कीकू शारदा भी हैं।

    यह भी पढ़ें: Loveyapa Review: सिखाने के साथ हंसाती भी है जुनैद- खुशी की लवयापा, Gen-Z के लिए क्यों देखना है जरूरी?