Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loveyapa Screening पर नजर आई खान की तिकड़ी, Junaid Khan पर हुई प्यार की बारिश!

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 08:27 AM (IST)

    आमिर खान के लाडले बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। खुशी कपूर के साथ उनकी फिल्म लवयापा रिलीज (Loveyapa Release Date) होगी। मुंबई में फिल्म की खास स्क्रीनिंग (Loveyapa Screening) सितारों के लिए रखी गई। इसमें बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। हालांकि सभी का ध्यान तीनों खान की जोड़ी ने आकर्षित कर लिया।

    Hero Image
    लवयापा फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे तीनों खान (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जुनैद खान बड़े पर्दे पर लवयापा के जरिए पहली बार नजर आएंगे। इसमें उनके साथ श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की जोड़ी बनी है। इन दिनों दोनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस बीच फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई, जिसमें हिंदी सिनेमा के तीन बड़े सितारे एक साथ नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के सुपरस्टार्स का जिक्र होता है, तो तीनों खान यानी शा हरुख, सलमान और आमिर खान का नाम सबसे पहले लिया जाता है। जब ये तिकड़ी साथ नजर आती है, तो हर इवेंट अपने आप ग्रैंड हो जाता है। बुधवार की रात को सिनेमा के इन तीन बड़े सितारों को एक साथ देखा गया। इस दौरान के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

    जुनैद खान की फिल्म देखने पहुंचे शाह रुख-सलमान

    आमिर खान के बेटे जुनैद खान की लवयापा की स्क्रीनिंग में शाह रुख पहुंचे। इस दौरान आमिर खान ने अपने दोस्त और बॉलीवुड एक्टर का गले लगाकर स्वागत किया। इसके अलावा, उनके पूरे परिवार का का स्वागत आमिर खान ने किया। पैपराजी के कैमरों ने इन यादगार पलों को कैमरे में कैद कर लिया।

    ये भी पढ़ें- रिलीज से पहले Sachin Tendulkar के लिए Loveyapa की स्पेशल स्क्रीनिंग, आमिर खान होस्ट करेंगे इवेंट

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    सलमान खान ने ली धांसू एंट्री

    इसके बाद भाईजान यानी सलमान खान की एंट्री ने इस इवेंट को और ज्यादा स्पेशल बना दिया। फिल्म देखने के बाद सलमान ने पैप्स के लिए पोज भी दिए। सलमान की जींस पर लिखा हुआ था- 'Love Now Cry Later' इस पर फैंस भी जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता हमेशा की तरह कैजुल लुक में नजर आए। बता दें कि लवयापा के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 18 में जुनैद खान पहुंचे थे और लोगों ने भाईजान के साथ उनकी बातचीत को काफी पसंद भी किया था। 

    फिल्म की तारीफ करण जौहर भी कर चुके हैं। उन्होंने इस जोड़ी को साथ देखने के लिए एक्साइटमेंट भी जाहिर की थी। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को फिल्म कितनी अच्छी लगती है।

    इस दिन रिलीज होगी लवयापा फिल्म 

    जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें आशुतोष राणा भी अहम किरदार की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि लवयापा से पहले खुशी को नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज में देखा जा चुका है। हालांकि, फिल्म को बड़े पैमाने पर सफलता नहीं मिली। 

    ये भी पढ़ें- Loveyapa First Review: 'मैजिकल' है खुशी कपूर-जुनैद खान की Gen Z प्रेम कहानी, देखने से पहले पढ़ लें पहला रिव्यू

    comedy show banner
    comedy show banner