Loveyapa OTT Release: थिएटर्स से पहले खुल गया ओटीटी रिलीज का राज, किस प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम होगी 'लवयापा'?
बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर और एक्टर जुनैद खान इन दिनों अपनी नई फिल्म लवयापा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म से दोनों मॉर्डन डेटिंग और शादी में होने वाले बवाल को पर्दे पर दिखाने वाले हैं। फिल्म के गानों को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं। इस बीच मूवी की ओटीटी रिलीज को लेकर भी खबर सामने आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Loveyapa OTT Release: रोमांटिक कॉमेडी लवयापा को लेकर ऑडियंस के बीच खासा बज देखने को मिल रहा था। वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने वाली फिल्म में मॉर्डन प्यार और उनमें होने वाली मुश्किलों को दिखाया जाने वाला है। यह फिल्म आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की साथ में पहली फिल्म है। थिएटर में पहुंचने से पहले इसकी ओटीटी रिलीज की डिटेल्स सामने आ रही हैं। आइए जानते हैं कहा स्ट्रीम होगी लवयापा।
कब और कहां स्ट्रीम होगी लवयापा?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये डिज्नी+ हॉटस्टार पर ओटीटी रिलीज हो सकती है। फिल्म के पोस्टर को देखकर पता चलता है कि लवयापा के स्ट्रीमिंग पार्टनर डिज्नी+ हॉटस्टार हैं। जो दर्शक इस सिनेमाघरों नहीं देख पाएं वो इसे घरों में आराम से इंजॉय कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी तारीख पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है पर उम्मीद है कि अप्रैल या मई के शुरुआत में ओटीटी पर उतर सकती है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- एक ही चश्में में Hrithik Roshan ने निकाली थीं ये दो फिल्में, दोनों ही हुई थी ब्लॉकबस्टर
कैसा था फिल्म का ट्रेलर?
लवयापा का ऑफीशियल ट्रेलर और इसके साउंडट्रैक की बात करें तो मॉर्डन ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है। 2 मिनट 47 सेकंड के ट्रेलर में जुनैद खान और खुशी कपूर के किरदार गौरव और बानी का के बारे में बताया जाता है। दोनों ही शादी के लिए तैयार हैं मगर जिस चीज के लिए वो बिलकुल तैयार नहीं थे उसी के इर्द-गिर्द इसकी कहानी घूमती है। अपने रिश्ते को टेस्ट करने के लिए दोनों को अपना फोन बदलना पड़ता है और यही से कहानी में आता है ट्विस्ट।
Photo Credit- Instagram
थिएटर्स में कब रिलीज होगी फिल्म?
खुशी कपूर और जुनैद खान पिछले कुछ दिनों से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। उनके साथ लवयापा के एक्टर्स में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका परलीकर, कीकू शारदा, देवीशी मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम, यूनुस खान, युक्तम खोसला और कुंज आनंद जैसे कलाकार शामिल हैं।
एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम द्वारा बनाई गई लवयापा को फैंटम स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज की जाने वाली है।
ये भी पढ़ें- Deva OTT Release: थिएटर के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर 'भसड़' मचाएंगे Shahid Kapoor, जल्दी से नोट कर लें डेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।