Deva OTT Release: थिएटर के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर 'भसड़' मचाएंगे Shahid Kapoor, जल्दी से नोट कर लें डेट
शाहिद कपूर इस वक्त देवा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेता एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही हर तरफ बस उनके इंटेस लुक की चर्चा हो रही है। इस बीच देवा की ओटीटी रिलीज की भी खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं कब से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी को स्ट्रीम किया जाएगा?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Deva OTT Release: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर साल 2025 में अपनी पहली फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। वह एक्शन पैक्ड फिल्म देवा से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज में महज कुछ दिनों का समय बचा है। इस बीच इसे जिस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है उसकी तारीख के बारे में जानकारी सामने आ गई है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'भसड़' मचाएंगे शाहिद कपूर?
फिल्म देवा( Deva) के पोस्टर को देखें तो पता चलता है कि इसके स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है। जो दर्शक किसी कारण फिल्म को थिएटर में देखने का मजा न उठा पाएं, उनके लिए जानकारी काफी मददगार साबित हो सकती है। पोस्टर से मिली जानकारी से पता चलता है कि इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
Photo Credit- Instagram
हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के साथ, फिल्म के कलाकारों में पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत जैसे लोग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- कौन हैं Paatal Lok 2 का खूंखार स्नाइपर डेनियल लीचू? एक्टिंग के अलावा Indian Idol के रह चुके हैं विनर
रिलीज से पहले इस सीन पर चली कैंची
फिल्म की रिलीज में महज कुछ दिनों का बचे हुए हैं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि देवा में पूजा और शाहिद के इंटीमेट सीन से फिल्म सेंसर बोर्ड थोड़ा नाराज है। उन्होंने सीन के खिलाफ फिल्म मेकर्स से अपील भी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने उस सीन से छह सेकंड काट देने की मांग की है। शाहिद और पूजा इस फिल्म से पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। एक्टर्स की फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी।
Photo Credit- Instagram
परिवार के साथ काम करने पर क्या है राय?
शाहिद कपूर ने अपने पिता पंकज कपूर के साथ मौसम और जर्सी जैसी फिल्मों में काम भी किया है। हालांकि परिवार के साथ काम करने के सवालों पर बताया कि काम और परिवार को अलग रखना सबसे अच्छा है। एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने कहा, 'मैं परिवार के साथ काम नहीं करना चाहता, यह अच्छा विचार नहीं है।
View this post on Instagram
परिवार और काम को अलग-अलग तरीके से निपटाया जाना चाहिए। अगर वे एक साथ आते हैं, तो यह मुश्किल भरा हो जाता है। मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहता क्योंकि अगर मैंने कुछ कहा तो उनकी भावनाएं आहत होंगी।'
ये भी पढ़ें- Deva की रिलीज से पहले Pooja Hegde के हाथ लगी हॉरर फिल्म, रोमांस के बाद भूतनी बनकर उड़ाएंगी दर्शकों के होश?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।