Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deva की रिलीज से पहले Pooja Hegde के हाथ लगी हॉरर फिल्म? भूतनी बनकर इस हसीना से भिड़ने की तैयारी

    पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी नई फिल्म देवा की रिलीज को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म का नया गाना जारी किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। देवा को लेकर ऑडियंस काफी एक्साइटेड भी लग रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि अभिनेत्री के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 29 Jan 2025 10:33 AM (IST)
    Hero Image
    रिलीज से पहले साइन की बड़े बजट की फिल्म? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pooja Hegde: साउथ और हिंदी दोनों ही फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली पूजा हेगड़े अपने गजब की एक्टिंग के लिए काफी पसंद की जाती हैं। फैंस उनके चुलबुले अंदाज को खूब पसंद करते हैं। जल्द ही वो शाहिद कपूर के साथ पर्दे पर इश्क फरमाने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के ट्रेलर और गानों को लोगों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। देवा में शाहिद को कड़क पुलिस ऑफिसर के रोल में देखने के लिए हरकोई बेताब है। इस बीच खबर आ रही है कि पूजा के हाथ एक बड़े बजट की हॉरर फिल्म लगी है। आइए जानते हैं उसके बारे में...

    अब भूतनी बनकर डराएंगी पूजा हेगड़े?

    पिछले साल जून में खबरें आ रही थीं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जो साउथ की कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं वो हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी कंचना का हिस्सा बनने वाली हैं। हालांकि, राघव ने सोशल मीडिया पर इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, 'कंचना 4 और कास्टिंग के बारे में सोशल मीडिया पर घूम रही सभी जानकारी सिर्फ अफवाह हैं। आधिकारिक घोषणा राघवेंद्र प्रोडक्शन के जरिए की जाएगी।'

    Photo Credit- Instagram

    अब HT Times की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पूजा हेगड़े इस कंचना 4 का हिस्सा बनने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही पूजा हेगड़े ने इसके लिए हां कह दिया था।

    इसके अलावा एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम इस फिल्म के लिए सामने आया है जो एक बेहतरीन डांसर भी हैं। वो अपने डांस मूव्स के लिए इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं। हम बात कर रहे हैं नोरा फतेही की। जी हां एक्स से मिली जानकारी के अनुसार पूजा हेगड़े के साथ नोरा फतेही को भी हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की हिस्सा बनाया जा सकता है। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- "समाज में औरतों से की जाती हैं ज्यादा अपेक्षाएं", Mrs. की रिलीज से पहले Sanya Malhotra के कड़े बोल

    हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी के बारे में...

    कंचना फिल्म फ्रेंचाइजी काफी हिट रही है। इसके सभी पार्ट्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। अब तक फिल्म के तीन सीक्वल आ चुके हैं और अब चौथे पार्ट को बनाने की तैयारी शुरू हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को सफल बनाने के लिए मेकर्स ने स्पेशल प्लान भी तैयार किया है। फिल्म में पूजा और नोरा के किरदार फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है पर उम्मीद की जा रही है कि दोनों भूत और आत्माओं के रूप में दिख सकती हैं।

    Photo Credit- X

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    एनडीटीवी की एक रिपोर्ट की मानें तो कंचना 4 की शूटिंग 23 जनवरी से शुरू हो गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक इंटरव्यू में इसे लेकर जानकारी भी दी थी। कंचना 4 को गोल्डमाइन फिल्म्स प्रोड्यूस करने वाले हैं। साउथ की फिल्मों से जुड़ी अपडेट्स शेयर करने वाले अमुथा भारती ने भी कंचना 4 को लेकर हाल ही में नई जानकारी साझा की हैं।

    Photo Credit- X

    रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म को मनीष शाह बना रहे हैं जो मई के महीने तक सिनेमाघरों में पहुंच सकती है। हालांकि अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।

    ये भी पढ़ें- Don 3 Villain: रणवीर सिंह को टक्कर देने आ रहा ये अभिनेता, खलनायक की भूमिका के लिए हुए फाइनल