Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "समाज में औरतों से की जाती हैं ज्यादा अपेक्षाएं", Mrs. की रिलीज से पहले Sanya Malhotra के कड़े बोल

    सान्या मल्होत्रा बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब एक्ट्रेस के बार फिर से नए किरदार के साथ ऑडियंस के सामने नई तरह की फिल्म लेकर आने वाली हैं। हाल ही में उनकी लेटेस्ट मूवी मिसेज की ओटीटी रिलीज से पर्दा उठा था। इस बीच सान्या ने फिल्म पर बात करते हुए बताया कैसे समाज औरतों से ज्यादा उम्मीद करता है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 29 Jan 2025 09:18 AM (IST)
    Hero Image
    'महिलाओं से की जाती हैं अनुचित उम्मीदें'- एक्ट्रेस (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sanya Malhotra फिल्म Mrs. में नजर आने वाली हैं जिसको लेकर उनके फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। हाल ही में फिल्म की ट्रेलर भी रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस बार सान्या मूवी में एक ऐसी हाउसवाइफ का रोल प्ले करने वाली हैं जो अपना सारा जीवन पति और परिवार में झोंक देती है फिर भी उसके हिस्से केवल दुख आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज, औरतें और शादी- सान्या मल्होत्रा

    इसी मुद्दे पर फिल्म प्रमोशन के दौरान बात करते हुए अभिनेत्री ने समाज के उस हिस्से पर रोशनी डालने की कोशिश की जो महिलाओं को शादी में बच्चे के जन्म के बाद अपनी नौकरी छोड़ने के लिए कहता है। मिड डे कि रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस कहती हैं, 'हम महिलाओं से बहुत सारी अपेक्षाएं की जाती हैं। आजकल यह बहुत आम है कि एक महिला बच्चे को जन्म देने के बाद नौकरी छोड़ दे। लेकिन बच्चा दोनों का हो तो सही? यह दोनों सदस्यों की जिम्मेदारी होती है। एक अच्छा बैलेंस है।'

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म का निर्देशन करने वाली Arati Kadav ने भी इस मुद्दे पर बात करते हुए अपने मन की बात कही। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, 'महिलाओं को चूज नहीं करना चाहिए। शादी के कॉन्सेप्ट को देखा जाए इसमें महिलाओं के करियर और सपनों के लिए भी उतनी जगह होनी चाहिए जितनी की बाको चीजों के लिए है। ऐसा क्यों है कि शादी तुरंत महिलाओं के जुनून और महत्वाकांक्षा को खत्म कर देती है?'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Don 3 Villain: रणवीर सिंह को टक्कर देने आ रहा ये अभिनेता, खलनायक की भूमिका के लिए हुए फाइनल

    ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म?

    फिल्म की बात करें तो सान्या एक नई नवेली दुल्हन के किरदार में दिखाई देती हैं जिसकी जिंदगी में आने वाले वक्त में कई नए मोड़ आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी का अपडेट शेयर किया था। मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Mrs OTT Release) पर स्ट्रीम किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि मिसेज फिल्म का प्रीमियर अभी तक कई पॉपुलर फिल्म फेस्टिवल में किया जा चुका है। अब आप सान्या मल्होत्रा की मूवी को 7 फरवरी से जी5 पर देख सकते हैं।

    मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है मिसेज

    सान्या मल्होत्रा स्टारर मिसेज एक मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। उस मलयालम फिल्म का नाम है द ग्रेट इंडियन किचन। इस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी है कि एक लड़की जो एक बेहतरीन डांसर है, उसके घरवाले उसकी शादी करा देते हैं। इस उम्मीद में कि आने वाले वक्त में वो अपने करियर को एक बार फिर से नई शुरु करेगी वो शादी कर लेती है।

    Photo Credit- X

    इसके बाद उसकी जिंदगी खाना बनाने से लेकर बर्तन धोने तक ही सीमित रह जाती है। मूवी में आपको वो आम जिंदगी का वो हिस्सा देखने को मिलेगा जिसे मेनस्ट्रीम सिनेमा नहीं दिखाया जाता। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ये फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है।

    ये भी पढ़ें- Mrs OTT Release: Sanya Malhotra की 'मिसेज' ओटीटी पर इस दिन देगी दस्तक, नोट कर लें तारीख