Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Paatal Lok 2 का खूंखार स्नाइपर डेनियल लीचू? एक्टिंग के अलावा Indian Idol के रह चुके हैं विनर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 22 Jan 2025 02:31 PM (IST)

    पाताल लोक 2 इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। सेकेंड सीजन में मेकर्स ने कई नए कलाकारों को कास्ट किया है। शो में कई किरदार ऐसे भी हैं जिनके बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। ऐसे ही एक किरदार का नाम है डेनियल लीचू जिसने सीरीज में एक स्नाइपर की रोल प्ले किया है। आइए जानते हैं कौन हैं ये एक्टर जो सिंगर भी हैं। 

    Hero Image
    पाताल लोक 2 के स्नाइपर ने खींचा ध्यान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pataal Lok Season 2: पांच साल के इंतजार के बाद प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज पाताल लोक का दूसरा सीजन रिलीज कर दिया गया है। इस बार मेकर्स ने सीरीज को पिछले सीजन के मुकाबले और भी बेहतर डिटेल तरीके से बनाया है। इसके लिए उन्होंने नई कहानी से लेकर नए एक्टर्स को भी शो का हिस्सा बनाया है। अक्सर किसी भी हिट शो के दूसरे सीजन को लेकर लोग एक डर रहता है कि ये पहले सीजन को जस्टिफाई करते हुए क्या कुछ नया परोस पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाताल लोक के दूसरे सीजन की बात करें तो इसमें तिलोत्तमा शोम एलसी सेखोस के साथ नए चेहरों को खूब पसंद किया जा रहा है। जिनमें से एक कलाकार का नाम प्रशान्त तामांग है। इन्होंने शो में डेनियल लीचू नाम से एक स्नाइपर की भूमिका निभाई है। शो में लोगों को उनका काम इतना पसंद आया है कि हर कोई उनके बारे में और जानना चाह रहा है। आज हम आपको इसी कलाकार के बारे में बताने वाले हैं जो एक्टर होने के साथ सिंगर भी हैं।

    कौन हैं पाताल लोक का खतरनाक स्नाइपर?

    प्रशान्त तामांग की एंट्री शो में काफी सरल दिखाई जाती है मगर आगे के एपिसोड में वो अपने किरदार से जो धमाके करते हैं  उन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे। आप में से ज्यादातर लोग उन्हें नहीं जानते क्योंकि उन्होंने हिंदी बेल्ट की फिल्मों और शोज में ज्यादा काम नहीं किया है। मगर आपको बताए कि वो साल 2007 के इंडियन आइडल के विनर रह चुके हैं। एक्टर ने नेपाल की कई फिल्मों में काम किया है।

    ये भी पढ़ें- Black Warrant: कौन हैं ब्लैक वारंट की 'सीमा मैम'? नेटफ्लिक्स सीरीज में हॉटनेस से मचाई खलबली

    View this post on Instagram

    A post shared by Prashant Tamang (@prashanttamangofficial)

    सीरीज में किरदार का अहम रोल

    शो में उनके किरदार यूं तो लगता है कि केवल एक सपोर्टिंग रोल जैसा है मगर शो देखने के बाद पता चलता है कि क्लाइमैक्स सीन के बाद ज्यादातर कहानी प्रशान्त के किरदार के इर्द-गिर्द ही घूमती है।  उनका किरदार इस सीरीज को और भी ज्यादा ग्रिपिंग बनाता है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, वो डार्जलिंग से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने गोरखा पलटन नाम की नेपाली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। प्रशांत ने कोलकाता पुलिस में अपने पिता की जगह काम किया है और वो वहां के ऑर्केस्ट्रा में गाना भी गाया करते थे।

    क्या है पाताल लोक 2 की कहानी?

    पाताल लोक सीजन 2 की शुरुआत होती है जब इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी को एक नए मामले की जांच सौंपी जाती है। इस बार उसके हाथ एक ऐसा केस आता है जो आगे चलकर काफी बड़ा मुद्दा बना जाता है। हाथीराम के केस की कड़ियां आगे चलकर अंसारी के केस से जुड़ती हैं जिसमें अपराध की नई परतें खुलती चली जाती हैं। शो में राजनीतिक साजिशें और कई राज शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- Paatal Lok 2 की रिलीज से पहले सीजन 3 पर आया अपडेट, मेकर्स ने बताया कब होगी स्ट्रीम?