Paatal Lok 2 की रिलीज से पहले सीजन 3 पर आया अपडेट, मेकर्स ने बताया कब होगी स्ट्रीम?
पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जयदीप ओटीटी पर हाथीराम चौधरी के किरदार के साथ वापसी कर रहे हैं। इस बीच पाताल लोक के तीसरे सीजन से जुड़ा अपडेट सामने आ गया है। पाताल लोक का पहला पार्ट साल 2020 में आया था और ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि तीसरे सीजन में कितना समय लगेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी की दुनिया में कुछ सीरीज का जिक्र सबसे ज्यादा चलता है। इन वेब सीरीज की लिस्ट में मिर्जापुर के बाद पाताल लोक का नाम आता है। जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) स्टारर पाताल लोक का पहला सीजन 2020 में आया था। इसके बाद अब चंद दिनों में दूसरा सीजन ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। पाताल लोक 2 (Paatal Lok Season 2) के रिलीज से पहले सीजन 3 का अपडेट सामने आ गया है।
पाताल लोक के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार मिला था। इस सीजन के हाथीराम चौधरी और हथौड़ा त्यागी के किरदार को खूब पसंद किया गया था। एक बार फिर हाथीराम चौधरी के किरदार में जयदीप अहलावत नजर आएंगे। अमेजन प्राइम वीडियो पर पाताल लोक 2 का प्रीमियर होगा। सीरीज के टीजर और ट्रेलर को देखकर पहले ही अंदाजा लग गया है कि अभिनेता एक बार फिर लोगों का दिल जीतने की तैयारी कर चुके हैं।
सीजन 3 पर क्या बोले सुदीप शर्मा?
पाताल लोक 2 का प्रीमियर 17 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। इससे पहले ही अब सीजन 3 के बारे में प्रोड्यूसर सुदीप शर्मा ने बात की है। ओटीटी प्ले को दिए इंटरव्यू में निर्माता ने बताया कि पाताल लोक के पहले दो पार्ट बनाने में एक दशक लग गया है। फिलहाल वह तीसरे सीजन पर काम करने की योजना नहीं बना रहे हैं। हालांकि, उन्होंने एक छोटी-सी उम्मीद देते हुए कहा, अभी हम देखेंगे कि क्या हो सकता है। इस बारे में निर्देशक की राय भी जाननी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- Paatal Lok 2 Teaser Out: कीड़े की तरह अपराधियों को मसलने लौटा 'हाथीराम चौधरी', धांसू है पाताल लोक का टीजर
दूसरे सीजन में क्या होगा खास
पाताल लोक के दूसरे सीजन को लेकर उन्होंने कहा, सीरीज का दूसरा सीजन हाथीराम चौधरी पर आधारित है और यह काफी मजेदार होने वाला है। जयदीप के अभिनय की तारीफ भी उन्होंने की। फिलहाल तीसरे सीजन को लेकर वह मेकर्स और डायरेक्टर से बात करेंगे। फिलहाल तो सुदीप सीजन 2 को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
पाताल लोक 2 में कौन-कौन नजर आएगा?
पाताल लोक 2 में हथौड़ा त्यागी का किरदार नजर नहीं आएगा, क्योंकि उसकी कहानी पहले सीजन के साथ ही खत्म हो गई है। हालांकि, इसमें जयदीप अहलावत, नीरज काबी, स्वास्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह, ऋचा चतुर्वेदी और निहारिका लायरा दत्त जैसे कलाकार नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।