Paatal Lok 2 Trailer: लौट आया 'पाताल लोक' परमानेंट निवासी, सस्पेंस से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
Paatal Lok 2 Trailer Out साल 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। पहले ही महीने को स्पेशल बनाते हुए Jaideep Ahlawat की पॉपुलर सीरीज पाताल लोक 2 का टीजर रिलीज किया गया था जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया था। अब मेकर्स ने ऑडियंस की धड़कनों को और तेज करते हुए सीरीज का खतरनाक ट्रेलर भी जारी कर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Paatal Lok 2 Trailer Out: जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'पाताल लोक 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार अभिनेता का किरदार नागालैंड में नई गुत्थी सुलझाने निकलने वाले है। 2.42 मिनट के ट्रेलर में कई नए किरदार देखने को मिल रहे हैं जो पाताल लोक की दुनिया में तबाही मचाने वाले हैं। वहीं कुछ पुराने कलाकारों ने 2 सीजन में नए अवतार के साथ वापसी की है। अब देखना है दर्शकों को सीरीज का ट्रेलर कितना पसंद आता है।
कैसा है सीजन 2 का ट्रेलर?
ट्रेलर की शुरुआत एक नरेशन से होती है जिसमें कहा जाता है कि सिस्टम के नांव की तरह है जिसमें सबको पता है कि छेद है और हाथीराम उनमें से है जो नांव को बचाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद एक बड़े आदमी के नागालैंड के एक मर्डर का मामला सामने आता है जिसका केस दिल्ली पुलिस के पास आया हुआ है।
Photo Credit- Instagram
एक तरफ हाथीराम के घरवाले उनकी जान को लेकर परेशान हो रहे हैं तो वहीं वो इस नई हत्या की पहली सुलझाने नागालैंड निकलने वाले हैं जिसके तार पहले सीजन के किरदारों से जुड़े हैं। सीरीज में इमरान अंसारी का किरदार निभा रहे इश्वाक सिंह भी इस सीजन में नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
नागालैंड और पाताल लोक में मचेगा नया बवाल
ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि मेकर्स ने इस बार कहानी को और भी एक्साइटिंग बनाने के लिए नागालैंड प्रदेश को चुना है। इस बार तिलोत्तमा शोम भी पाताल लोक की दुनिया का हिस्सा बन गई हैं। एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड कलाकार में से एक मानी जाती हैं। उनका इस शो में होना फैंस की उम्मीदों को बढ़ाने का काम कर रहा है। बता दें कि 5 साल के लंबे इंतजार के बाद दर्शक इसका दूसरा सीजन 17 जनवरी 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।
पाताल लोक' सीजन 1 के बारे में...
'पाताल लोक' का सीजन 1 साल 2020 में रिलीज किया गया था जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था। कोरोना लॉकडाउन में इस शो ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स से निकली 'पाताल लोक' के दोनों सीजन का निर्माण इसी के अंडर हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।