Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paatal Lok 2 Trailer: लौट आया 'पाताल लोक' परमानेंट निवासी, सस्पेंस से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

    Paatal Lok 2 Trailer Out साल 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। पहले ही महीने को स्पेशल बनाते हुए Jaideep Ahlawat की पॉपुलर सीरीज पाताल लोक 2 का टीजर रिलीज किया गया था जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया था। अब मेकर्स ने ऑडियंस की धड़कनों को और तेज करते हुए सीरीज का खतरनाक ट्रेलर भी जारी कर दिया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 06 Jan 2025 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    पाताल लोक की नई दुनिया आई सामने (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Paatal Lok 2 Trailer Out: जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'पाताल लोक 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार अभिनेता का किरदार नागालैंड में नई गुत्थी सुलझाने निकलने वाले है। 2.42 मिनट के ट्रेलर में कई नए किरदार देखने को मिल रहे हैं जो पाताल लोक की दुनिया में तबाही मचाने वाले हैं। वहीं कुछ पुराने कलाकारों ने 2 सीजन में नए अवतार के साथ वापसी की है। अब देखना है दर्शकों को सीरीज का ट्रेलर कितना पसंद आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा है सीजन 2 का ट्रेलर?

    ट्रेलर की शुरुआत एक नरेशन से होती है जिसमें कहा जाता है कि सिस्टम के नांव की तरह है जिसमें सबको पता है कि छेद है और हाथीराम उनमें से है जो नांव को बचाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद एक बड़े आदमी के नागालैंड के एक मर्डर का मामला सामने आता है जिसका केस दिल्ली पुलिस के पास आया हुआ है।

    Photo Credit- Instagram

    एक तरफ हाथीराम के घरवाले उनकी जान को लेकर परेशान हो रहे हैं तो वहीं वो इस नई हत्या की पहली सुलझाने नागालैंड निकलने वाले हैं जिसके तार पहले सीजन के किरदारों से जुड़े हैं। सीरीज में इमरान अंसारी का किरदार निभा रहे इश्वाक सिंह भी इस सीजन में नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Golden Globes 2025: भारत की ‘All We Imagine as Light’ नहीं चला पाई गोल्डन ग्लोब्स में जादू, यहां देखिए विनर्स की फुल लिस्ट

    नागालैंड और पाताल लोक में मचेगा नया बवाल

    ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि मेकर्स ने इस बार कहानी को और भी एक्साइटिंग बनाने के लिए नागालैंड प्रदेश को चुना है। इस बार तिलोत्तमा शोम भी पाताल लोक की दुनिया का हिस्सा बन गई हैं। एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड कलाकार में से एक मानी जाती हैं। उनका इस शो में होना फैंस की उम्मीदों को बढ़ाने का काम कर रहा है। बता दें कि  5 साल के लंबे इंतजार के बाद दर्शक इसका दूसरा सीजन 17 जनवरी 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।

    पाताल लोक' सीजन 1 के बारे में...

    'पाताल लोक' का सीजन 1 साल 2020 में रिलीज किया गया था जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था। कोरोना लॉकडाउन में इस शो ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स से निकली 'पाताल लोक' के दोनों सीजन का निर्माण इसी के अंडर हुआ है।

    ये भी पढ़ें- कब रिलीज होगा Paatal Lok 2 का ट्रेलर? Jaideep Ahlawat ने नए किरदार के साथ तारीख से उठा दिया पर्दा