Golden Globes 2025: भारत की ‘All We Imagine as Light’ नहीं चला पाई गोल्डन ग्लोब्स में जादू, यहां देखिए विनर्स की फुल लिस्ट
Golden Globes 2025 Winners List इस वक्त हर सिनेमा प्रेमी की नजरें बस गोल्डन ग्लोब पर टिकी हुई हैं। इवेंट को आज सुबह यानी 6 जनवरी से भारत में स्ट्रीम किया जा रहा है। भारत से नॉमिनेट हुई पायल कपाड़िया की फिल्म से फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं। फंक्शन से अब विनर्स की लिस्ट आना भी शुरू हो गई है। आइए एक नजर डालते हैं गोल्डन ग्लोब के विजेताओं पर...
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Golden Globes 2025 Winners List: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 का आगाज हो चुका है। 82वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में आयोजित हो रहा है। दुनियाभर से चुनी गई फिल्मों और शोज पर आज बड़ा फैसला आने वाला है जिसके लिए फिल्म लवर्स सुबह से उम्मीद लगाए बैठे हैं। भारत के लिए ये इवेंट इस बार खास होने वाला है क्योंकि 2024 में कान फिल्म फेस्टिवल से लेकर BAFTA जैसे अवॉर्ड शो में जलवा दिखा चुकी पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को भी नॉमिनेशन दिया गया था।
अब एक एक करके इवेंट में अवॉर्ड विनर्स के नाम सामने आने लगे हैं। तो आइए देखते हैं कि इस बार किसने मोशन पिक्चर, डायरेक्टर सहित बेस्ट फीमेल एक्टर की केटेगरी में बाजी मार ली है...
बेस्ट पिक्चर- नॉन इंग्लिश
बेस्ट पिक्चर की केटेगरी में पायल कपाड़िया की फिल्म, एमिलिया पेरेज, द गर्ल विद नीडल, आई एम स्टिल हियर, द सीड ऑफ द सेक्रेड और वर्मिगिलो को नॉमिनेट किया गया था। इस लिस्ट में बाजी मारने वाली फिल्म है एमिलिया पेरेज। इस थ्रिलर मूवी में सेलेना गोमेज और कार्ला सोफिया ने लीड रोल निभाया है।
ये भी पढ़ें- Golden Globe में नहीं चला सिक्का, ओटीटी पर कर रही है राज, ऑनलाइन कहां देखें All We Imagine As?
बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडियन ऑन टीवी
बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडियन में गोल्डन ग्लोब ने अली वॉन्ग को विनर घोषित किया है। इस कैटेगरी में जेमी फॉक्स, निक्की ग्लेस, सेठ मेयर्स, ऐडम सैंडलर,अली वोंग और रेमी यूसेफ को नामांकन मिला था।
बेस्ट स्क्रीनप्ले- मोशन पिक्चर
बेस्ट स्क्रीनप्ले की विनर लिस्ट में नाम दर्ज कराने वाले हैं पीटर स्ट्रॉघन। पीटर ने जैक्स ऑडियार्ड, सीन बेकर, ब्रैडी कॉर्बेट,जेसी ईसेनबर्ग और कोरली फरगेट को मात देते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है।
बेस्ट टीवी मेल और फीमेल एक्टर- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज
मेल एक्टर की कैटेगरी में जेरेमी एलन व्हाइट और बेस्ट टीवी फीमेल एक्टर में जीन स्मार्ट ने पुरस्कार जीत लिया है।
\
बेस्ट डायरेक्टर
इस कैटेगरी पर ज्यादातर भारतीयों की नजर अटकी हुईं थीं। अब इस भी पर गोल्डन ग्लोब ने अपना फैसला सुना दिया है। पायल कपाड़िया को मात देते हुए बैडी कॉरबेट ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीत लिया है। जिस फिल्म के लिए उन्होंने ये पुरस्कार जीता है उसका नाम है 'द ब्रूटलिस्ट'।
विनर्स की लिस्ट...
- बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग, मोशन पिक्चर-"एल माल" -एमिलिया पेरेज
- बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेड- फ्लो (साइडशो/जेनस फिल्म्स)
- सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस- विकेड
- बेस्ट फीमेल एक्टर इन लिमिटेड सीरीज एनथलॉजी सीरीज और मोशन पिक्चर फॉर टीवी-जोडी फोस्टर (ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री)
- बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेड- फ्लो (साइडशो/जेनस फिल्म्स)
ये भी पढ़ें- Golden Globe 2025 में टूटा भारत का सपना, Payal Kapadia को मिली हार, ये डायरेक्टर रहा विनर-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।