Golden Globe में नहीं चला सिक्का, ओटीटी पर कर रही है राज, ऑनलाइन कहां देखें All We Imagine As?
पायल कपाड़िया की बेहतरीन फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट All We Imagine As Light आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को इसी साल गोल्डन ग्लोब (Golden Globe) में दो नॉमिनेशन मिला और दोनों में ही इस मूवी को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में हम आपको बताएंगे आप ओटीटी पर इसे कहां देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग स्टार्स से इतर ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine As Light) इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जिसने दुनियाभर में जीत का परचम लहराया। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस की रेस से बाहर हो, लेकिन अवॉर्ड के रेस में अव्वल आई है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने से लेकर गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेट होने तक इस साल यह फिल्म दुनियाभर में छाई रही।
इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन के तहत बनी ऑल वी इमेजिन एज लाइट इसी साल 21 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब करीब साढ़े तीन महीने बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में, निर्देशक पायल कपाड़िया ने खुद इसका एलान किया है।
ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म
पायल कपाड़िया की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाने वाली ऑल वी इमेजिन एज लाइट नए साल पर ओटीटी पर धमाका करने वाली है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plut Hotstar) पर 3 जनवरी से रिलीज होने वाली है। हाल ही में, खुद पायल कपाड़िया ने इसका एलान किया है। डायरेक्टर ने एक प्रेस नोट में कहा है-
मैं ऑल वी इमेजिन एज लाइट को मिल रहे आपके प्यार के लिए बहुत रोमांचित हूं। थिएटर में सफल प्रदर्शन के बाद, मुझे खुशी है कि यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होने जा रही है। मैं इसे ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस के साथ शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।
यह भी पढ़ें- Golden Globe Awards में पहुंची Payal Kapadia की ‘ऑल वी इमेजिन लाइट’, इन भारतीय फिल्मों ने भी नाम कराया था दर्ज
गोल्डन ग्लोब में मिले दो नॉमिनेशन
साल 2024 पायल कपाड़िया के लिए बहुत शानदार रहा। ऑल वी इमेजिन एज लाइट के लिए कान्स में अवॉर्ड जीतने के बाद इसने दुनियाभर का ध्यान खींचा। हाल ही में, फिल्म को प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में दो नॉमिनेशन मिला है। पहला नॉमिनेशन बेस्ट डायरेक्टर के लिए है और दूसरा बेस्ट मोशन पिक्चर- नॉन इंग्लिश लैंग्वेज के लिए मिला है। 5 जनवरी को कैलिफोर्निया में होस्ट होने वाले इस समारोह को भारत में 6 जनवरी को देखा गया।
All We Imagine As Light Movie - Instagram
इमोशनल है कहानी
ऑल वी इमेजिन एज लाइट की कहानी तीन महिलाओं की है, जो मुंबई में डेली लाइफ के लिए संघर्ष कर रही हैं। फिल्म में कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखन पायल कपाड़िया ने ही किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।