Golden Globe Awards में पहुंची Payal Kapadia की ‘ऑल वी इमेजिन लाइट’, इन भारतीय फिल्मों ने भी नाम कराया था दर्ज
इन दिनों 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) की दुनियाभर में चर्चा चल रही है। फिल्ममेकर पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन लाइट’ ने इतिहास रच दिया है। इसके जरिए पायल पहली भारतीय डायरेक्टर बन गई हैं जिन्हें बेस्ट मोशन पिक्चर कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए नॉमिनेशन मिला है। आइए उन मूवीज के बारे में जान लेते हैं जो अवॉर्ड तक पहुंच चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्ममेकर पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) के करियर में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। 82वें वार्षिक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन लाइट’ को नॉमिनेट किया गया है। इस फिल्म को दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। खास बात यह है कि पायल पहली भारतीय फिल्म डायरेक्टर हैं, जिनकी मूवी को बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इन दिनों गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की खूब चर्चा चल रही है। चलिए फिर जान लेते हैं कि पायल कपाड़िया से पहले किन फिल्मों को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है।
ऑल वी इमेजिन लाइट फिल्म को दो नॉमिनेशन दिए गए हैं। पहला पायल के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए। वहीं, दूसरा बेस्ट मोशन पिक्चर नॉन अंग्रेजी भाषा के लिए मिला है। खैर, बात उन फिल्मों की करनी भी जरूरी है, जिन्होंने पायल की फिल्म से पहले अवॉर्ड देने के लिए नामांकित हुई थीं।
रिचर्ड एटनबरो की गांधी फिल्म
मशहूर डायरेक्टर रिचर्ड एटबनरो की फिल्म गांधी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 1982 की गांधी मूवी में बेन किंग्सले ने महात्मा गांधी के किरदार में देखा गया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म ने बेस्ट विदेशी फिल्म के अवॉर्ड समेत कई अन्य कैटेगरी में भी जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें- OTT पर मौजूद हैं Golden Globe Awards 2024 विजेता फिल्में और वेब सीरीज, पढ़िए- कहां देख सकते हैं?
Photo Credit- IMDB
मीरा नायर की सलाम बॉम्बे फिल्म
हिंदी भाषा की चर्चित फिल्म सलाम बॉम्बे की कहानी को लोगों ने खूब प्यार दिया। मीरा नायर की फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में पहुंचने की उपलब्धि हासिल हुई। बता दें कि मीरा नायर को फिल्म के लिए बेस्ट विदेशी फिल्म श्रेणी में नामंकन मिला था, लेकिन उनकी फिल्म को पेले द कॉन्करर ने उसे पीछे छोड़ दिया था। हालांकि, फिल्म की पूरी कास्ट को शानदार अभिनय और कहानी के लिए तारीफ मिली थी।
मानसून वेडिंग फिल्म
मीरा नायर की एक दूसरी फिल्म मानसून वेडिंग को भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में नामंकन प्राप्त हुआ था।नसीरुद्दीन शाह और शेफाली शाह जैसे कलाकारों की इस फिल्म को साल 2001 में रिलीज किया गया था। इसके नाम कई बड़े रिकॉर्ड है, लेकिन गोल्ड ग्लोब में फिल्म को क्राउचिंग टाइगर ने पीछे छोड़ दिया।
एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर को दुनियाभर में सफलता मिली। बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन करने के साथ मूवी के नाम कई बड़े रिकॉर्ड है। इस फिल्म के सॉन्ग नाटू नाटू ने साल 2023 के बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था।
Photo Credit- IMDB
अवॉर्ड्स में इन फिल्मों को भी मिला था नॉमिनेशन
फिल्मी दुनिया के बड़े अवॉर्ड में शामिल गोल्डन ग्लोब में पॉपुलर फिल्म ‘दो आंखे बारह हाथ’ भी पहुंच चुकी है। इसके अलावा, स्लमडॉग मिलियनेयर ने इस पुरुस्कार में शानदार जीत हासिल की। फिल्म को चार कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।