'द गोल्डन ग्लोब' में All We Imagine As Light को मिले दो नॉमिनेशन्स, डायरेक्टर Payal Kapadia ने दिया ऐसा रिएक्शन
साल 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों की बात करें तो उसमें पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन एज लाइट जरुर शामिल होगी। इस फिल्म ने कान फिल्म फेस्टिवल से लेकर विदेश के कई बड़े इवेंट्स में अपना परचम लहराया है। अब इस मूवी की डायरेक्टर के हिस्से एक और उपलब्धि लगी है। आइए फिल्म को दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिलने पर पायल कपाड़िया ने क्या रिएक्शन दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म और टेलीविजन के क्षेत्र में दिए जाने वाले '2025 गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स' के लिए नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ जो पहले से कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। सबसे ज्यादा अच्छी बात ये है कि मूवी को एक नहीं दो कैटेगरी में जगह दी गई है। इससे पहले पायल की फिल्म ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाया था।
इन दो केटेगरी में मिला फिल्म को नॉमिनेशन
यह पहली बार है जब भारत के किसी निर्देशक को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर की केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। वहीं बाकी नॉमिनेट हुए लोगों में एमिलिया पेरेज के लिए जैक्स ऑडियार्ड शामिल हैं; शॉन बेकर, अनोरा; कॉन्क्लेव के लिए एडवर्ड बर्जर; द ब्रुटलिस्ट के लिए ब्रैडी कॉर्बेट; और द सबस्टेंस के लिए कोराली फार्गेट।
.jpg)
Photo Credit- The Hindu
ऑल वी इमेजिन इज लाइट को हाल ही में न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड के साथ-साथ गोथम अवार्ड्स की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के लिए चुना गया था। इस फिल्म के लिए पायल कपाड़िया को दो बार नॉमिनेशन मिलने पर फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं।
नॉमिनेशन मिलने पर क्या बोलीं पायल कपाड़िया
नॉमिनेशन मिलने के बाद पायल ने बयान जारी करते हुए फिल्म को मिली नई सफलता पर खुशी जाहिर की है। पायल ने कहा,
मैं इस नॉमिनेशन से काफी प्राउड फील कर रही हूं और इस मान्यता के लिए एचएफपीए की आभारी हूं। यह उन सभी लोगों के लिए जश्न का वक्त है जिन्होंने इस पर मेहनत से काम किया था।
.jpg)
साथ ही डायरेक्टर ने सभी लोगों को थिएटर लगीं फिल्म को देखने की अपील की। बता दें कि इस बार कॉमेडियन निक्की ग्लेसर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स को होस्ट करने वाले हैं। इन अवॉर्ड्स का आयोजन 5 जनवरी, 2025 को होगा। मोशन पिक्चर में पायल की फिल्म की टक्कर 'एमिलिया पेरेज' और हॉरर फिल्म द गर्ल विद द नीडल से होने वाली है।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: कोई बना राजा-कोई बना रंक! बॉक्स ऑफिस पर इस साल कैसी रही इन एक्टर्स की परफॉर्मेंस?
कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया था जलवा
नॉमिनेशन लिस्ट के रिलीज होने के बाद अब देखना है कि फिल्म गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स पर अपना कब्जा जमा पाती है नहीं। इस साल मई के महीने में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पायल की फिल्म को दिखाया गया था। इसे देखने वालों ने मूवी की काफी तारीफ की थी। फिल्म ने अपनी यूनिक स्टोरीलाइन से कान्स का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड ‘ग्रांड प्रिक्स’ अपने नाम किया था। जिसके बाद ये भारत की ऐसी पहली फिल्म बन गई जिसने इतना बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया हो।
.jpg)
Photo Credit- Youtube
बात करें इसकी कहानी को तो इसमें तीन औरतों की कहानी को दिखाया गया है जो मुंबई में रहने वाली हैं और एक जर्नी पर निकलती हैं। तीन महिलाओं में दो प्रभा और अनु पेशे से नर्स होती हैं जो मलियाली हैं और मुंबई में रहकर अपना गुजारा करती हैं। दोनों ही अपने निजी जीवन में काफी स्ट्रगल कर रही होती हैं। इनके अलावा तीसरी महिला पार्वती की कहानी को अलग नजरिए से सामने रखा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।