Year Ender 2024: कोई बना राजा-कोई बना रंक! बॉक्स ऑफिस पर इस साल कैसी रही इन एक्टर्स की परफॉर्मेंस?
दिसंबर का महीना चल रहा है और साल खत्म होने की कगार पर है। ये साल किसी के लिए खुशियां लाया तो किसी के लिए दुखों का पहाड़। फिल्मों के लिहाज से बात करें तो 2024 में उन मूवीज ने कमाल कर दिखाया जिनसे किसी को उम्मीद नहीं थी। आइए जानते हैं बॉलीवुड के उन अभिनेताओं के बारे में जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड बनाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 बस कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं, कुछ फिल्मों ने कमाई के लिहाज से नए रिकॉर्ड बनाए तो कुछ ने ठंडे बस्ते में चली गईं। आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री के उन 4 एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने इस साल अपनी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया। आइए एक नजर इन कलाकारों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर डालते हैं।
राजकुमार राव
इस लिस्ट में पहला नाम स्त्री फेम राजकुमार राव का है। राजकुमार राव के लिए ये साल काफी अच्छा रहा। एक्टर को इस साल 4 फिल्मों में देखा गया जिनमें, स्त्री 2, श्रीकांत, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया। आइए बताते हैं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा कारोबार किया।
- श्रीकांत- 60.6 करोड़
- स्त्री 2- 852.4 करोड़
- मिस्टर एंड मिसेज माही- 51.8 करोड़
- विक्की विद्या का वो वाला वीडियो- 56.8 करोड़
इन फिल्मों की कुल कमाई 1021.6 करोड़ है। इस लिहाज से राजकुमार राव के लिए ये साल काफी शानदार रहा है। एक्टर ने हॉरर फिल्मों के साथ इमोशनल और ड्रामा वाली मूवी में अपने अभिनय का जादू चलाया है। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले साल में उन्हें कई शानदार फिल्मों के ऑफर मिल सकते हैं।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार तो साल में चार फिल्में करने के लिए फेमस हैं। एक्टर साल में कई फिल्में देते हैं लेकिन उनमें से चलती कुछ ही हैं। इस साल उनकी 3 मूवीज थिएटर में पहुंची थीं जिनमें बड़े मियां छोटे मियां, सिरफिरा और खेल खेल में का नाम शामिल है। इनमें से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही बड़े मियां छोटे मियां रही। आइए बताते हैं अक्षय कुमार ने इस साल कितने करोड़ का कारोबार किया है।
- बड़े मियां छोटे मियां- 102.4 करोड़
- सरफिरा- 33.8 करोड़
- खेल खेल में- 54.8 करोड़
इन फिल्मों का कुल कलेक्शन 191 करोड़ रहा है। इस हिसाब से अक्षय कुमार के लिए ये साल कमाई के लिहाज से तो कुछ खास नहीं रहा। अब देखना है एक्टर नए साल पर कोई बड़ा आंकड़ा पार कर पाते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें- Box Office: 1970 में बॉक्स ऑफिस पर रहा था इन 5 मूवीज का कब्जा, IMDB रेटिंग में भी मारी थी बाजी
अजय देवगन
अजय देवगन ने भी इस साल 4 फिल्में की जिनमें से केवल दो ने बॉक्स ऑफिस पर नाम कमाया। एक्टर की इस साल रिलीज होने वाली मूवी में शैतान, मैदान, औरों में कहां दम था और सिंघम अगेन का नाम शामिल है। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने कमाई के मामले क्या नए कारनामे दिखाए।
- शैतान- 213.8 करोड़
- मैदान- 68.6 करोड़
- औरों में कहां दम था- 358.8 करोड़
- सिंघम अगेन- 358.8 करोड़
चारों फिल्मों का कुल कलेक्शन 656.6 करोड़ रहा है। इन आंकड़ों से ये अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि अजय देवगन के लिए ये साल न ज्यादा अच्छा रहा न ज्यादा खराब। साल के अंत में सिंघम अगेन की कमाई ने उनके ग्राफ को काफी बूस्ट करने का काम किया।
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन इस साल चर्चा की विषय बने रहे। एक्टर ने इस साल चंदू चैंपियन में अपने अभिनय हर किसी को हैरान कर दिया। इस फिल्म ने दर्शकों को गिर कर उठने का मतलब सिखाया। इसके अलावा एक्टर हॉरर कॉमेडी मूवी भूल भुलैया के तीसरे पार्ट में देखा गया। इन दोनों ही फिल्मों कार्तिक के अलग रूप देखने को मिले। चलिए इनके बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर भी नजर मार लेते हैं।
- चंदू चैंपियन- 89.2 करोड़
- भूल भुलैया 3- 366.4 करोड़
दोनों ही फिल्मों का टोटल कलेक्शन 455.6 करोड़ के आस-पास है। कहना गलत नहीं है कि ये साल कार्तिक आर्यन के लकी चार्म की तरह रहा है। भूल भुलैया 3 ने अकेले सिंघम अगेन के आगे खड़े रहने का दम दिखाया है। इस फिल्मों ने एक्टर के करियर ग्राफ को नई ऊंचाइयां दिलाने का काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।