Box Office: 1970 में बॉक्स ऑफिस पर रहा था इन 5 मूवीज का कब्जा, IMDB रेटिंग में भी मारी थी बाजी
Highest Grossing Movies 1970 आज के दौर में पुष्पा 2 जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही हैं। लंबे समय से कमर्शियल तौर पर फिल्मों की सफलता का तार आपस में जोड़े जा रहे हैं। इस आधार पर हम आपके लिए 1970 की टॉप-5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने गुजरे जमाने में जमकर धूम मचाई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन इस बात की पूरी गारंटी मानी जाती है कि फिल्म ने सफलता हासिल की है। मौजूदा समय में अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 (Pushpa 2) ऐतिहासिक कमाई को लेकर चर्चा में बनी हुई है। लेकिन क्या आपको पता है कि सिर्फ पुष्पा- द रूल ही नहीं, बल्कि 54 साल पहले भी कुछ ऐसी हिंदी मूवीज रहीं, जिन्होंने बंपर कमाई से तहलका मचाया था।
आइए इस लेख में 1970 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों को बारे में जानते हैं। जो आईएमडीबी (IMDB) रेटिंग के मामले में भी लंबे अरसे बाद टॉप पर बनी हुई हैं।
जॉनी मेरा नाम (Johny Mera Naam)
1970 में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे देव आनंद के एक्टिंग करियर की सबसे शानदार फिल्म जॉनी मेरा नाम को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। इस मूवी से एक्ट्रेस हेमा मालिनी को पहली सफलता मिली। आईएमडीबी की आधार पर जॉनी मेरा नाम उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म रही और इसे 7.4/10 की रेटिंग भी हासिल हुई थी।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office: नेशनल नहीं, सच में इंटरनेशनल खिलाड़ी निकला पुष्पाराज, इस देश में कर डाली छप्परफाड़ कमाई
फोटो क्रेडिट- IMDB
सच्चा झूठा (Sachaa Jhuta)
70 दशक हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के लिए करियर डिफाइनिंग रहा था। जिसकी शुरुआत फिल्म सच्चा झूठा के जरिए हुई थी। उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म के तौर पर सच्चा झूठा ऊभर के सामने आई। राजेश के साथ निर्देशक मनमोहन देसाई की इस मूवी में अभिनेत्री मुमताज नजर आई थीं। गौर किया जाए आईएमडीबी रिपोर्ट की तरफ तो वह 6.5/10 रही।
फोटो क्रेडिट- IMDB
आन मिलो सजना (Aan Milo Sajna)
सच्चा झूठा के अलावा फिल्म आन मिलो सजना के जरिए राजेश खन्ना ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। मुकुल दत्त के निर्देशन में बनने वाली इस मूवी में आशा पारेख और विनोद खन्ना ने अहम किरदार अदा किए थे। आन मिलो सजना 1970 की तीसरी सबसे सफल मूवी बनी और आईएमडीबी में इसे 6.5/10 की रेटिंग प्राप्त है।
फोटो क्रेडिट- IMDB
पूरब और पश्चिम (Purab Aur Pachhim)
मनोज कुमार की देशभक्ति फिल्म पूरब और पश्चिम की एक कल्ट मूवी के तौर पर जानी जाती हैं। इस लिस्ट में फिल्म का नाम चौथे स्थान पर है। कमाई के मामले में पूरब और पश्चिम ने जमकर सफलता हासिल की थी और आईएमडीबी के तहत इसे 7.4/10 की रेटिंग मिली।
फोटो क्रेडिट- IMDB
सफर (Safar)
जैसा कि आपको पहला बताया कि 1970 के दशक में राजेश खन्ना ने बतौर अभिनेता बॉक्स ऑफिस पर राज किया था। कलेक्शन के मामले में उस साल सफर उनकी तीसरी सबसे सफल मूवी सफर रही, जिसका निर्देशन डायरेक्टर अजित सेन ने किया था। आईएमडीबी से इसे 7.2/10 की रेटिंग मिली थी।
डिस्क्लेमर:- इन सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के वास्तिवक आंकड़ों की सटीक जानकारी के आभाव में नेट नंबर्स दर्ज नहीं किए गए हैं।
ये भी पढे़ं- Singham Again Collection Day 38: 'पुष्पा' की आंधी में सीना तान खड़ा 'सिंघम', 38वें दिन भी नहीं थमी कमाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।