Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Box Office: नेशनल नहीं, सच में इंटरनेशनल खिलाड़ी निकला पुष्पाराज, इस देश में कर डाली छप्परफाड़ कमाई

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 10:05 AM (IST)

    5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) का कहर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। चार दिन के अंदर 800 करोड़ रुपये छापने वाली अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2 ने एक हॉलीवुड फिल्म को भी कमाई में पीछे कर दिया है और यह फिल्म किसी और की नहीं बल्कि क्रिस्टोफर नोलन की है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 का विदेश में भी चला सिक्का। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) की कमाई ने साफ कर दिया है कि वाकई पुष्पाराज 'फायर नहीं, वाइल्ड फायर है'। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के आइकॉनिक डायलॉग्स, धांसू एक्शन और दमदार कहानी के दम पर पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर बेतहाशा नोट छाप रही है। आलम यह है कि इस साउथ फिल्म ने हॉलीवुड पर भी तरस नहीं खाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। भारत के अलावा फिल्म का क्रेज दुनियाभर में भी देखने को मिल रहा है। इसी वजह से यह फिल्म हॉलीवुड मूवीज को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है। इसने दिग्गज निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है।

    नॉर्थ अमेरिका में पुष्पा 2 का राज

    दरअसल, क्रिस्टोफर नोलन की साई-फाई एडवेंचर ड्रामा इंटरस्टेलर (Interstellar) सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है। यह उस वक्त थिएटर्स में आई, जब हॉलीवुड की मच अवेटेड मूवीज मोआना 2 (Moana 2), विक्ड (Wicked) और ग्लैडिएटर 2 (Gladiator 2) का बज है। इसे टक्कर देने मैदान में पुष्पा 2 आ गई है। बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक, नॉर्थ अमेरिका में पुष्पा 2, मोआना 2, विक्ड और ग्लेडिएटर 2 के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म है।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: 'पुष्पाराज' के खौफ से थर-थर कांपा बॉक्स ऑफिस, रविवार को हुई नोटों की बारिश

    View this post on Instagram

    A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

    इंटरस्टेलर से आगे निकली पुष्पा 2

    यह फिल्म नॉर्थ अमेरिका के 1245 थिएटर्स में चल रही है, जिसने दो दिन (गुरुवार-शुक्रवार) को बॉक्स ऑफिस पर 1,700,000 यूएस डॉलर (करीब 1 करोड़ 45 लाख रुपये) कमा लिए हैं। इस फिल्म ने क्रिस्टोफर नोलन की री-रिलीज फिल्म इंटरस्टेलर को पीछे कर दिया है, जो इस वक्त कमाई के मामले में पुष्पा 2 के बाद पांचवें पायदान पर है। 165 थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने दो दिन में 1,370,000 डॉलर (1 करोड़ 17 करोड़ के करीब) कमाई की है।

    10 साल बाद हुई दोबारा रिलीज

    क्रिस्टोफर नोलन की दमदार फिल्मों में शुमार इंटरस्टेलर साल 2010 की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म को 10 साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है। इस साई-फाई मूवी की कहानी एक नए ग्रह की खोज करना है। फिल्म में लीड रोल मैथ्यू म्क्कोनौघेय (Matthew McConaughey), जेसिका चैस्टेन (Jessica Chastain) और ऐनी हैथवे (Anne Hathaway) ने निभाया है।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection Day 4: संडे को रप्पा-रप्पा बढ़ी 'पुष्पा 2' की कमाई, चौथे दिन हथिया लिया बॉक्स ऑफिस