Pushpa 2 Worldwide Collection: 'पुष्पाराज' के खौफ से थर-थर कांपा बॉक्स ऑफिस, रविवार को हुई नोटों की बारिश
अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को धूल चटा रहा है। सुकुमार निर्देशित फिल्म का पहला हफ्ता धमाकेदार रहा है। इस वीकेंड पुष्पाराज ने कई सुपरस्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। दुनियाभर में फिल्म नोट छाप रही है और चार दिन में फिल्म का कलेक्शन पीके मूवी से भी ज्यादा हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुकुमार के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने मात्र चार दिन के अंदर ही कई ऑल टाइम हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों को आइना दिखा दिया है। अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 ने दुनियाभर में इतने नोट छाप लिए हैं कि इसने आमिर खान (Aamir Khan) को भी पीछे कर दिया है।
पुष्पा 2 द रूल पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगु के अलावा हिंदी, कन्नड़, तमिल, मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि तेलुगु के बाद जिस भाषा में पुष्पा 2 नोट छाप रही है, वो हिंदी है। यह हिंदी भाषा में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 2024 की एकमात्र फिल्म बन गई है। खैर, भारत के अलावा पुष्पा का जादू दुनियाभर में भी खूब चल रहा है।
पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
मालूम हो कि पुष्पा 2 ने पहले ही दिन दुनियाभर में 283 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। दूसरे दिन कमाई में थोड़ा इजाफा हुआ और तीसरे दिन ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन 550 करोड़ रुपये हो गया था। रविवार को कमाई में तगड़ा उछाल आया है। मेकर्स के मुताबिक, रविवार को मिलाकर पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 829 करोड़ हो गया है।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection Day 4: संडे को रप्पा-रप्पा बढ़ी 'पुष्पा 2' की कमाई, चौथे दिन हथिया लिया बॉक्स ऑफिस
Pushpa 2- X
पुष्पा 2 ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
पुष्पा 2 टॉप हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों को पीछे छोड़ने के लिए आगे बढ़ रही है। चार दिन के अंदर में इस फिल्म ने आमिर खान की फिल्म पीके (750 करोड़ रुपये) और सनी देओल की गदर 2 (692.5 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है। अब सोमवार के टेस्ट में पुष्पा 2 पास होती है या फेल, यह तो वक्त ही बताएगा।
View this post on Instagram
पुष्पा 2 का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- पहला दिन- 175 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन- 93.8 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन- 119.25 करोड़ रुपये
- चौथा दिन- 141.5 करोड़ रुपये
- टोटल कलेक्शन- 529.45 करोड़ रुपये
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 286 करोड़ के करीब कमाई कर ली है। बात करें स्टार कास्ट की तो अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में लीड रोल रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), जगपति बाबू और फहाद फासिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।