Pushpa 2 Review: सच में वाइल्ड फायर निकला 'पुष्पाराज', जबरदस्त है Allu Arjun की फिल्म का सीक्वल
Pushpa The Rule Review अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 आज से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जिसकी शुरुआत मूवी के अर्ली मॉर्निंग शोज के साथ हुई है। इस बीच हम आपके लिए सबसे पहले निर्देशक सुकुमार की मास-मसाला एक्शन थ्रिलर पुष्पा- द रूल का फुल मूवी रिव्यू लेकर आए हैं जो फिल्म की इनसाइड स्टोरी बताएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Movie Full Review: जिस पल का सिनेप्रेमी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे, वो आज आ गया है। बड़े पर्दे पर पुष्पाराज लौट आया है यानी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर मोस्ट अवेटेड मूवी पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस में पुष्पा-द रूल को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है।
बंपर एडवांस बुकिंग को लेकर इस मूवी की चर्चा खूब हुई है। ऐसे में अगर आप भी पुष्पा पार्ट 2 को देखने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले हमारा ये मूवी रिव्यू पढ़ लीजिए, जो आपको बताएगा कि सच में इस बार पुष्पाराज फायर नहीं बल्कि वाइल्ड फायर है।
कैसी है पुष्पा 2 की कहानी
लाल चंदन की बड़े स्तर पर तस्करी कर लेबर यूनियन सिंडिकेट के अध्यक्ष पद पर पुष्पाराज (अल्लू अर्जुन) 3 साल पुष्पा-द राइज में ही बैठ गया था और उसने अपनी प्रेमिका श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) से शादी कर हैप्पी एंडिंग की। लेकिन उस दौरान उसका नया दुश्मन इंस्पेक्टर भवंर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) भी तैयार हो गया है और पुष्पा 2 में इसी बदले की कहानी को दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने रिलीज से पहले ही तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग के मामले में RRR को छोड़ा पीछे
फोटो क्रेडिट- एक्स
फिल्म की शुरुआत पुष्पाराज की जोरदार एंट्री से होती है। पूरी फिल्म में मास-मसाला एक्शन के तौर पर अल्लू अर्जुन ने अपना जलवा बिखेरा है। भवंर सिंह शेखावत के अलावा वुग्गा रेड्डी (तारक पोन्नप्पा) भी पुष्पा से अपना पुराना हिसाब चुक्ता करने के लिए षडयंत्र रचता है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इस बार लाल चंदन की कालाबाजारी नेशनल नहीं, इंटरनेशनल लेवल पर देखने को मिलती है, जो कहानी में एक यूएसपी (USP) के तौर पर काम करती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो 3 घंटे से ऊपर की पुष्पा 2 एक फुलऑन एंटरटेनिंग मूवी है, जो थिएटर्स में आपका पैसा वूसला करेगी।
डायेरक्शन, डायलॉग्स और साउंड झकास
पुष्पा 2 के जरिए एक बार फिर से सुकुमार ने ये साबित कर दिया है कि ऐसे ही उनको साउथ सिनेमा का दिग्गज फिल्ममेकर नहीं कहा जाता है। सीक्वल के आधार पर उन्होंने पुष्पा 2 के कंटेंट की नब्ज को बखूबी समझा है और बेहतरीन स्क्रीनप्ले पेश किया है, जिसकी वजह से लंबी फिल्म होने के बाद भी ये आपको बोर नहीं करेगी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इसके अलावा सिनेमैटोग्राफी और वीएफएक्स (VFX) भी आपको काफी इंप्रेस करेंगे। दूसरी ओर पुष्पा 1 की तरफ 2 में भी डीएसपी के धमाकेदार म्यूजिक और गीत मूड को झकास कर देंगे। इतना ही नहीं इस बार भी सोशल मीडिया पर पुष्पा के दमदार डायलॉग्स भी खूब वायरल होने वाले हैं।
कास्ट की कमाल की एक्टिंग में छोड़ी छाप
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर से अपनी शानदार छाप छोड़ी है। इसके अलावा श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना ने भी अपना कमाल दिखाया है। जबकि दूसरी ओर खलनायक की भूमिकाओं में फहाद फासिल, तारक पोन्नप्पा और जगपति बापू ने अभिनय के मामले में अपना-अपना सौ प्रतिशत दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।