Pushpa 2 Twitter Review: 'फायर है या ठंडा !', Allu Arjun की 'पुष्पा-2' पर जनता ने सुनाया फैसला
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में आपको अल्लू अर्जुन का दमदार रोल देखने को मिलेगा जबकि रश्मिका मंदाना लीड फीमेल एक्टर के किरदार में नजर आएंगी। ऐसे में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गई ऑडियंस ने भी एक्स पर अपना रिव्यू देना शुरू कर दिया है। ऑडियंस को कितनी पसंद आई फिल्म जानिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 के फैंस जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे वो आखिरकार आ गई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस पुष्पाराज का फायर देखने के लिए सिनेमाघरों में लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं।
इसका पहला पार्ट साल 2021 में आया था जोकि ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। दूसरे पार्ट से भी फैंस और मेकर्स को उसी तरह की उम्मीद थी। अब यह ऑडियंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरा, आइए जानते हैं ऑडियंस रिव्यू।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने रिलीज से पहले ही तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग के मामले में RRR को छोड़ा पीछे
venkyreviews नाम के यूजर ने लिखा, “#Pushpa2 अच्छा पहला भाग! फिल्म वहीं से शुरू होती है जहां पार्ट 1 समाप्त होता है। कभी-कभी थोड़ी लंबी लगती है और पूरी तरह से नाटक पर चलती है लेकिन सुकुमार ने कॉमर्शियल तरीके से ठीक से पैक करने में अच्छा काम किया है। अल्लू अर्जुन अपनी शानदार फॉर्म में वापस आ गए हैं और एक बार फिर फिल्म #Pushpa2TheRule लेकर आ रहे हैं। बैकगाउंड म्यूजिक कुछ स्थानों पर बहुत अच्छा है लेकिन अन्य स्थानों पर थोड़ा अधिक प्रभावी हो सकता है। कुछ दृश्यों के अलावा कुछ एक जगह डायलॉग को समझना थोड़ा कठिन है, #Pushpa2 में कोई टेक्निकल इशू नहीं है।''
#Pushpa gadi rule 🔥🔥🔥🔥
Peak elevations from sukumar sir🔥🥵 and rockstar @ThisIsDSP sir gave his best,
and #Alluarjun sir gave his career best performance,@iamRashmika
gave her best,#FahadhFaasil
Sir rocked the show. Jathara sequence 🥵🥵🥵🥵🥵🥵🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/sp2wIYekKE
— Nani (@Nanitweets18) December 5, 2024
दूसरे यूजर ने लिखा, पुष्पा 2 मेगा ब्लॉकबस्टर है। वाइल्डफायर एंटरटेनर। सभी मामलों में सॉलिड फिल्म... सभी पुरस्कार #AlluArjun के लिए हैं, वह शानदार से परे हैं... सुकुमार एक जादूगर हैं। बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ गया है।
Jathara Sequence ki balayya fan ni ani marchipoya ra @alluarjun 🙏🔥#Pushpa2 #Pushpa2Celebrations #Pushpa2WildfireJAAthara #Pushpa2TheRulereview pic.twitter.com/Sfc6y7IVg9
— Akhanda Maharaaj👑 (@SAgamanam) December 5, 2024
वहीं कुछ फैंस ने फिल्म के जतारा सीन की तारीफ की है। यह एक तरीके की धार्मिक यात्रा है जिसे बहुत लोग 'जात्रा, जतरा या जतारा' कहते हैं।
Climax With A Banger‼️ Fight.. BGM Also Worked Out Very Well…
I feel for making Pushpa 3 Sukku Done Pushpa 2 …
Movie Failed At Some Portion But Immediate Picked up With Fights & Elevations Elements..
Overall A Good Watch.. #Pushpa2 #Pushpa2TheRule #Pushpa2ThRuleReview
— 𝙈𝘼𝙉𝙄_𝙑𝙈𝙍 𝕏 🐉 (@MANI19082001) December 5, 2024
क्लाइमेक्स बहुत ही जबरदस्त था। लड़ाई.. बीजीएम ने भी बहुत अच्छा काम किया...मैं पुष्पा 3 सुक्कू डन पुष्पा 2 बनाने के बारे में सोच रहा हूं...फिल्म कुछ हिस्सों में विफल रही लेकिन फाइट सीन्स ने वो कमी भी पूरी कर दी। कुल मिलाकर एक अच्छी फिल्म।
वही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अल्लू अर्जुन की इस मूवी को 4.5 स्टार दिए हैं और निर्देशक को जादूगर बताया है। उन्होंने लिखा, 'बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है।'
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Review: सच में वाइल्ड फायर निकला 'पुष्पाराज', जबरदस्त है Allu Arjun की फिल्म का सीक्वल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।