Pushpa 2 ने रिलीज से पहले ही तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग के मामले में RRR को छोड़ा पीछे
पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज में महज एक दिन का समय बाकी रह गया है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर इस मूवी के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर तमाम तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म ने आरआरआर और बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 कल सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म अपने प्रदर्शन से बॉक्स ऑफिस पर नया बेंचमार्क सेट करने वाली है। सुकुमार डायरेक्टोरियल फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
RRR को भी छोड़ा पीछे
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार,पुष्पा 2 ने पहले दिन लगभग 2.14 मिलियन टिकट बेचकर 63 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। अकेले हिंदी वर्जन ने 24.12 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि तेलुगु 2डी वर्जन ने 34.37 करोड़ रुपये के टिकट बेचे हैं। Koimoi की रिपोर्ट के अनुसार कल्कि 2898 एडी को पछाड़ने के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आरआरआर (RRR) की फाइनल ओपनिंग डे प्री-सेल्स को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने आरआरआर की 59 करोड़ की एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 64.10 करोड़ की प्री-सेल्स कर डाली है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Collection: 'पुष्पा 2' के निशाने पर इन पैन-इंडिया फिल्मों के रिकॉर्ड, ओपनिंग डे पर कर देगी छुट्टी!
पुष्पा 2 के लिए सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग तेलुगु राज्यों मे हुई है। तेलंगाना में जहां 70 प्रतिशत सीटें फुल हुई हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में ये आंकड़ा 55 प्रतिशत पहुंच चुका है।
क्या है पुष्पा 2 का बजट?
पुष्पा 2 को 400 से 500 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। इसके निर्माताओं का मानना है कि वो फिल्म का बजट इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही निकाल लेंगे। मौजूदा रुझानों को देखते हुए, यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रिलीज बनने की तैयारी में है।
एडवांस बुकिंग के मामले में कहां खड़ी है फिल्म
ग्लोबली फिल्म ने 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया गया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस उपलब्धि को साझा किया है। “#Pushpa2TheRule ने एडवांस बुकिंग के साथ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सबसे बड़ी भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। फिल्म अपने पहले दिन कमाई के मामले में 250 करोड़ से 275 करोड़ का ग्लोबल कलेक्शन कर सकती है।
पुष्पा 2 को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, राव रमेश, सुनील, अजय घोष, धनंजय और जगदीश प्रताप भंडारी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office: टूटेंगे रिकॉर्ड, थर्राएगा बॉक्स ऑफिस, 'पुष्पा 2' पर होगी नोटों की झमाझम बारिश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।