Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Box Office: टूटेंगे रिकॉर्ड, थर्राएगा बॉक्स ऑफिस, 'पुष्पा 2' पर होगी नोटों की झमाझम बारिश

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 08:24 PM (IST)

    Pushpa 2 Box Office Collection Day 1 Prediction पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज में महज एक दिन का समय बाकी रह गया है। इस आधार पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर इस मूवी के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर तमाम तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन क्या कहता है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 का होगा धमाकेदार आगाज (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 3 साल पहले पुष्पा फिल्म का पहला पार्ट रिलीज किया गया था। जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाया। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मूवी का सीक्वल यानी पुष्पा 2 (Pushpa 2) सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। 5 दिसंबर को ये पैन इंडिया फिल्म पूरी दुनिया में एंट्री मारेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे वक्त से पुष्पा- द रूल के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pushpa 2 Box Office Collection) को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच हम आपको पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि पुष्पा 2 का खाता कितने करोड़ से खुलेगा। 

    ओपनिंग डे पुष्पा 2 उड़ाएगी गर्दा

    साल 2024 में स्त्री 2 को छोड़कर कोई भी ऐसी फिल्म नहीं रही है। जिसने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन किया। अब इस मामले में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 नया कीर्तिमान रचने के लिए पूरी तरह से तैयार है।ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार ओपनिंग डे पर पुष्पा 2 को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत मिल सकती है।  जिसकी गवाई ये पूर्वानुमान आंकडे़ दे रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Release: टल गई 'पुष्पा 2' की रिलीज! मेकर्स ने लगा दिया चूना, क्या है पूरा मामला? 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    पुष्पा 2 फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट- 

    हिंदी बेल्ट- 65-70 करोड़

    तेलुगु और अन्य भाषा- 100 करोड़

    ऑल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन- 165-175 करोड़

    वर्ल्डवाइड भी नहीं थमेगा पुष्पा 2 का आतंक 

    बॉक्स ऑफिस के अलावा सुमित ने पुष्पा 2 के वर्ल्डवाइड और ओवरसीज कलेक्शन की डिटेल्स भी शेयर की है। जिसके आंकड़े आपको काफी हद तक हैरान करेंगे। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स
    • ओवरसीज कलेक्शन- 75-85 करोड़

    • वर्ल्डवाइड नेट कलेक्शन- 275-285 करोड़

    कमाई के इन अनुमानित आंकड़ों से इस बात की पूरी गारंटी है कि पुष्पा 2 अपनी रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड इतिहास रचती हुई नजर आ सकती हैं। बता दें कि इन आंकड़ो में फेरबदल देखने को मिल सकता है। 

    एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल

    पुष्पा 2 के रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की गारंटी का अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग के जरिए आसानी से लगाया जा सकता है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अब तक पुष्पा- द रूल ने रिलीज से पहले ही करीब 45-50 करोड़ के बीच कमाई कर ली है। लाखों की तादाद में मूवी की टिकट की सेल हो चुकी है। जो इस तरफ इशारा करती है कि पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर नई सुनामी लाने वाली है।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 का टिकट लेने के लिए अब देने होंगे ज्यादा पैसे, Allu Arjun ने सरकार को कहा शुक्रिया