Pushpa 2 Advance Booking: 'पुष्पा 2' का क्रेज लेवल होता जा रहा हाई, 48 घंटों में बंपर कमाई, जानें आंकड़े
Pushpa 2 Advance Booking अल्लु अर्जुन की फिल्म साल के अंत का मजा दुगना करने आ रही है। बस 2 दिन बाद दर्शक मूवी का मजा थिएटर में उठा पाएंगे। फैंस 5 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पुष्पा 2 की एडावंस बुकिंग भी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है। आइए जानते हैं एडवांस बुकिंग के आंकड़े क्या कहते हैं?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' पिछले साल से ही चर्चा का विषय बनी हुई थी। कई बार रिलीज टलने के बाद आखिरकार मूवी सिनेमाघरों में पहुंचने को तैयार हो गई है।
फिल्म को रिलीज होने बस दो दिन बचे हुए हैं और इसका क्रेज दर्शकों के बीच जबरदस्त देखने को मिल रहा है। जिसका असर एडवांस बुकिंग में आंधी की तरह बिक रहे टिकट से पता चल रहा है। वहीं प्री टिकट सेल में इस मूवी ने फाइटर और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
एडवांस बुकिंग में ही चटा दी कई फिल्मों को धूल
पुष्पा 2 ने अब तक पूरे भारत में एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा टच कर लिया है। फिल्म के तेलुगु शो ने 17.68 करोड़ रुपये, हिंदी ने 16.08 करोड़ रुपये और मलयालम शो 1.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2 के तमिल और कन्नड़ शो ने 83.87 लाख रुपये और 3.61 लाख रुपये कमा लिए हैं।
Photo Credit- Youtube
बुधवार यानी आज इसकी एडवांस बुकिंग में और तेजी आने की उम्मीद की जा रही है। एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि ये रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर नए गोल सेट करने वाली है।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Advance Booking Day 1: 'पुष्पा राज' के आने की मिल गई आहट, पहले दिन ही बेच डाले 7.8 करोड़ टिकट
केरल में शुरू होने वाले हैं शोज
बता दें कि फिल्म के केरल में 7-10 करोड़ रुपये और तमिलनाडु में 10-15 करोड़ रुपये कमाने की संभावना है। रमेश बाला के अनुसार, तेलुगु भाषी राज्यों में फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। वहीं केरल में जल्द ही पुष्पा 2 के सुबह के शो सुबह 4 बजे से शुरू होने वाले हैं। इसके पहले दिन दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 250 से 275 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है।
पहले दिन इतने करोड़ से खोल सकती है खाता
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ देशभर में पहले दिन ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। हालांकि अभी दो दिन बाकी हैं तो उस हिसाब से इसके आंकड़े को बदलाव की काफी गुंजाइश है। ओवरसीज मार्केट में भी एडवांस बुकिंग में बवाल मचा रही है।
Photo Credit- Instagram
वर्ल्डवाइड यह पिक्चर पहले दिन 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर सकती है। अब तक इस साल प्रभास की कल्कि 2898 एडी ने एडवांस बुकिंग से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इसने एडवांस बुकिंग से 61 करोड़ रुपये छापे थें। वहीं ओपनिंग डे पर इसने 95.3 करोड़ का कारोबार किया था। अब देखना है दो दिन बाद पुष्पा 2 क्या नए कमाल दिखाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।