Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Advance Booking Day 1: 'पुष्पा राज' के आने की मिल गई आहट, पहले दिन ही बेच डाले 7.8 करोड़ टिकट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 01 Dec 2024 12:40 PM (IST)

    Pushpa 2 Advance Booking 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 बस 3 दिन में रिलीज होने वाली है। कल मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग के लिए टिकट विंडो खोल दी थी। एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन इसने 7.8 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर ली है। बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि मूवी 300 करोड़ रुपये से अधिक की ओपनिंग ले सकती है।

    Hero Image
    एक दिन में ही पुष्पा 2 की बिकी 2.5 लाख से ज्यादा टिकट्स (photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Advance Booking Day 1: 'पुष्पा: द राइज' फिल्म का अगला पार्ट 'पुष्पा: द रूल' (पुष्पा-2) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार बैठा है। फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस ने प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंधी जोरों से चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कई जगह अभी भी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की गई है। दिल्ली में टिकटों की कीमत 2400 रुपये तक पहुंच गई है। जबकि मुंबई और बेंगलुरु में सबसे महंगी टिकट 1,600 रुपये और 1,000 रुपये तक की है। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड टूटने की अंदाजा भी लगाया जा सकता है।

    फिल्म के हिंदी वर्जन ने मारी बाजी

    इस साल 2024 में कमाई के लिहाज से प्रभास की फिल्म 'कल्कि' रही है। अब पुष्पा इस फिल्म की कमाई की रिकॉर्ड भी तोड़ने की तैयारी में है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 पहले दिन बंपर कमाई करने वाली है।

    फिल्म के हिंदी वर्जन की पहले दिन की एडवांस बुकिंग में बिहार ने बाजी मारी है जहां सबसे ज्यादा टिकटें बिकीं हैं। अब तक वहां 3.48 लाख सीट ब्लॉक किए जा चुके हैं। खास बात ये भी है कि खुद अल्लू अर्जुन मूवी का ट्रेलर रिलीज करने 17 नवंबर को बिहार के पटना में पहुंचे थे।

    ये भी पढ़ें- Allu Arjun के मैनेजर ने पत्रकार से की बदतमीजी, Puspa 2 के मुंबई में हुए प्रेस मीट से जुड़ा है मामला

    आने वाले दिनों में बढ़ेंगी टिकट की कीमतें

    फिल्म के क्रेज को देखते हुए कई जगह पर कमाई के लिए इसके टिकट की कीमतों में काफी उछाल देखने को भी मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्टीप्लेक्स के लिए टिकट की कीमत 5 से 8 दिसंबर तक 200 रुपये तक बढ़ाए जाने की उम्मीद है। वहीं 9 से 16 दिसंबर के बीच बढ़ोतरी को घटाकर 150 रुपये भी किया जा सकता है और 17 से 23 दिसंबर के बीच 50 रुपये तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

    Photo Credit- Instagram

    पुष्पा 2 के बारे में...

    बताते चलें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इस महीने 5 दिसंबर को रिलीज की जाने वाली है। मूवी में एक बार फिर एक्टर पुष्पा राज बनकर तुफान लाने वाले हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी दिखाई देने वाले हैं। इसके पहले गाने ‘किस्सिक’ ने इंटरनेट पर रिलीज के बाद आंधी ला दी थी। इस बार मूवी में एक्शन सीन और भी खतरनाक होने वाले हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि पुष्पा 2 को लोग कितना प्यार देते हैं।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Advance Booking: 'पुष्पा राज' बन लौट आए Allu Arjun, जान लें कैसे-कहां मिलेगी टिकट, नहीं तो होगा अफसोस