Pushpa 2 Worldwide Collection: नहीं रुकेगा पुष्पाराज, सिर्फ तीन दिन के अंदर बटोर लिए इतने पैसे, जानकर लगेगा शॉक
पुष्पा 2 (Pushpa 2 Box Office Collection) की लगातार कमाई देखकर लग रहा है कि यह भारत की ऑल-टाइम हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों को पीछा छोड़ देगा। अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ने तीन दिन के अंदर ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। दूसरे शनिवार को कमाई में काफी बढ़ोतरी आई है। भारत के अलावा पुष्पा 2 ने विदेशों में भी जमकर नोट छापे हैं। जानिए फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिग्नेचर डांस स्टेप और डायलॉग्स के जरिए देश में धमाल मचाने वाले अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पाराज बनकर वापस लौट आए हैं। साल 2021 में हिट फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद अल्लू अर्जुन लेटेस्ट फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) से बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रहे हैं। तीसरे दिन का कलेक्शन तो आपके होश उड़ा देगा।
साल 2024 में यूं तो कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 जैसी कई फिल्मों ने जमकर नोट छापे लेकिन यह तय था कि पुष्पा 2 सारी फिल्मों को धूल चटाकर इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन जाएगी। ताबड़तोड़ बज के बाद आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा का राज चल ही गया है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो धुआंधार कमाई कर इतिहास रचा ही, साथ ही दुनियाभर में भी जादू चलाया है।
पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 का इंतजार पिछले तीन सालों से हो रहा था। यह सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई है और आते ही दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर ली थी। पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 283 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और दूसरे दिन ही फिल्म 400 करोड़ के पार पहुंच गई थी। सैकनिल्क के मुताबिक, तीन दिन के अंदर एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2 ने दुनियाभर में 550 करोड़ रुपये के पार कमाई की है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक कमाई की कोई पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: फायर बनकर 'पुष्पाराज' ने दुनिया भर में मचाया कोहराम, दो दिन में रच डाला इतिहास
Allu Arjun In Pushpa 2- Instagram
पुष्पा 2 ने वसूला बजट
IMDb के मुताबिक, सुकुमार निर्देशित पुष्पा 2 को 550 करोड़ के बजट में बनाया गया है। ऐसे में वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो मात्र तीन दिन के अंदर ही फिल्म ने अपना बजट वसूल लिया है। अब मेकर्स को सिर्फ मुनाफा मिलने वाला है।
पुष्पा 2 का इंडियन कलेक्शन
अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 175 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। दूसरे दिन भले ही नॉन-वीकेंड था, लेकिन फिर भी मूवी ने ओवरऑल इंडिया में 93 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, शनिवार को कमाई ने लंबी छलांग मारी और 115 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।