Pushpa 2: कितना पढ़े-लिखे हैं पुष्पा 2 के पुष्पराज और श्रीवल्ली, जानिए अपने फेवरेट एक्टर की एजुकेशन
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इन दिनों हर तरफ चर्चा है। एक्टर जितने अच्छे अभिनेता हैं उतने होनहार छात्र भी। फिल्म की पॉपुलैरिटी के बाद से हर कोई ये जानना चाहता है कि उनका फेवरेट एक्टर कितना पढ़ा-लिखा और क्या पंसद-नापंसद करता है। आज हम आपको पुष्पा 2 की कास्ट की एजुकेशन के बारे में बताएंगे। इस फिल्म में लीड रोल में अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना फहाद फाजिल थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों बस एक ही फिल्म की चर्चा है और वो है 'पुष्पा 2: द रूल'। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और आते ही इसने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। अल्लू अर्जन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया। आरआरआर, जवान और बाहुबली जैसी फिल्मों की चमक इसके आगे फीकी पड़ गई।
वहीं इन सबके बीच फिल्म के अलावा इसके लीड हीरो अल्लू अर्जुन और हीरोइन रश्मिका मंदाना की फीस को लेकर भी काफी चर्चा हुई। फिल्म के लिए दोनों स्टार्स ने भारी भरकम फीस चार्ज की है।
फिल्म के लिए वसूली मोटी फीस
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म के मेन लीड हीरो अल्लू अर्जन की। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता एक बार फिर पुष्पराज के किरदार में नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,अल्लू ने पुष्पा 2: द रूल के लिए 300 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस ली है। इस रकम के साथ वह भारत के सबसे महंगे अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन कुल 460 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
.jpg)
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Worldwide Collection: फायर बनकर 'पुष्पाराज' ने दुनिया भर में मचाया कोहराम, दो दिन में रच डाला इतिहास
वहीं रश्मिका मंदाना को सीक्वल में श्रीवल्ली के किरदार में देखा गया। अल्लू और रश्मिका की जोड़ी फैंस की पसंदीदा है। पुष्पा 2 के लिए रश्मिका मंदाना की फीस की बात करें तो एक्ट्रेस ने कथित तौर पर फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये की फीस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति करीब 45 करोड़ रुपये है।
बचपन से एक्टर बनना चाहते थे अल्लू अर्जुन
वहीं बात करें अल्लू अर्जुन की पढ़ाई की तो अल्लू बचपन से ही मेधावी छात्र थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट पैट्रिक स्कूल, चेन्नई से पूरी की। इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह हैदराबाद के एमएसआर कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई करने चले गए। अल्लू का अभिनय और डांस में जुनून तब जगने लगा जब वह कॉलेज में थे।
.jpg)
दरअसल अपनी एक्टिंग और डांस स्किल्स की वजह से उनमें एक अभिनेता बनने की सारी क्षमताएं थीं। इसके अलावा उनके लुक्स भी उतने ही दमदार थे। आखिरकार, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से शुरुआत कर उन्होंने अपना अभिनेता बनने का अपना सपना पूरा किया।
कितना पड़ी है पुष्पा 2 की श्रीवल्ली
पुष्पा फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश के नाम से जाना जाता है। रश्मिका भी एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में काफी अव्वल रही हैं। मंदाना ने बोर्डिंग स्कूल कूर्ग पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरू के एमएस रमैय्या कॉलेज ऑफ आर्ट्स से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म की डिग्री हासिल की। इसके बाद वो मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर आजमाने लगीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।