Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Collection Day 4: संडे को रप्पा-रप्पा बढ़ी 'पुष्पा 2' की कमाई, चौथे दिन हथिया लिया बॉक्स ऑफिस

    Pushpa 2 Box Office Collection Day 4 साउथ फिल्म पुष्पा- द रूल पिछले तीन दिनों से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए हुए हैं। जिसकी बदौलत फिल्म की कमाई का धमाकेदार सिलसिला रिलीज के चौथे दिन भी बरकरार रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि चौथे दिन अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की इस एक्शन थ्रिलर ने कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sun, 08 Dec 2024 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 की कमाई में आया जबरदस्त उछाल (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Day 4 Box Office Collection: बीते गुरुवार को मोस्ट अवेटेड मूवी पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। तब से लेकर अब तक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर इस मूवी ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है। वीक डे के बावजूद पुष्पा- द रूल ऐतिहासिक कलेक्शन का नया अध्याय लिखा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें रविवार की छुट्टी के दिन एक और पन्ना जुड़ गया है। रिलीज के चौथे दिन पुष्पा 2 की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जिससे मेकर्स की तिजोरी भर गई है। आइए पुष्पा 2 के ताजा कलेक्शन की रिपोर्ट को जानते हैं। 

    संडे को पुष्पा 2 ने किया कमाल 

    पिछले तीन दिनों से बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 की कमाई का बेहतरीन सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले संडे को भी ये जारी रहा है और एक्सटेंडेड वीकेंड का पूरा फायदा उठाते हुए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा- द रूल ने कमाल कर के दिखा दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के चौथे दिन पुष्पा 2 ने करीब 150 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर डाला है। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 के आगे पस्त हुए 'बाहुबली-जवान', हिंदी बेल्ट में 9 फिल्मों का तीन दिन में कर डाला सफाया

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    फिल्म की ये इनकम तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलायलम और कन्नड़ भाषाओं को मिलाकर है। 170 करोड़ के आस-पास ओपनिंग लेने वाली पुष्पा 2 ने पहले ही दिन ये साबित कर दिया था कि ये फिल्म आने वाले दिनों बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करेगी और फिलहाल कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आ रहा है। 

    पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ग्राफ

        दिन     कलेक्शन
      पहला दिन    164.25 करोड़
      दूसरा दिन    93.8 करोड़
      तीसरा दिन    119.25 करोड़
      चौथा दिन    150 करोड़
      पांचवा दिन    526.58 करोड़

    कमाई के इन आंकड़ों को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगा सकता है कि ऑडियंस के सिर पर किस कदर पुष्पा-द रूल का खुमार चढ़ा हुआ है। 

    हिंदी बेल्ट में पुष्पा 2 ने रचा इतिहास

    पुष्पा 2 के रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हिंदी वर्जन में फिल्म की धमाकेदार कमाई है। सिर्फ हिंदी भाषा में अब तक ये फिल्म 295 करोड़ की बंपर कमाई कर चुकी है, रविवार को ये आंकड़ा करीब 85 करोड़ रहा है। इस तरह से अल्लू अर्जुन की इस एक्शन थ्रिलर हिंदी भाषा में इतिहास रच दिया है। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रहेगा Allu Arjun का राज, आने वाली हैं ये बड़ी फिल्में