Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singham Again Collection Day 38: 'पुष्पा' की आंधी में सीना तान खड़ा 'सिंघम', 38वें दिन भी नहीं थमी कमाई

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 08:26 AM (IST)

    Singham Again Box Office Day 38 बीते महीने रिलीज होने वाली सिंघम अगेन अब सिनेमाघरों में अपना अंतिम वक्त गुजार रही है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushp 2) की रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अजय देवगन की मूवी की रफ्तार पर ब्रेक लगा था। लेकिन वीकेंड पर एक बार फिर से बाजीराव सिंघम ने दहाड़ लगाई है और शानदार कमाई करके दिखाई है।

    Hero Image
    सिंंघम अगेन कलेक्शन रिपोर्ट अपडेट (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Singham Again Box Office Collection Day 38: दीवाली पर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली सिंघम अगेन की कमाई की रफ्तार तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज के बाद एकदम से ठप्प पड़ गई थी। लेकिन जैसी ही वीकेंड आया, वैसे अजय देवगन की ये एक्शन थ्रिलर एक दम से जाग उठ खड़ी हुई। बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा- द रूल की आंधी के बीच सिंघम अगेन ने अपनी हल्की-फुल्की दावेदारी पेश की है और हैरान करने वाला कलेक्शन करके दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लेख में आइए जानते हैं कि रिलीज के 38वें दिन निर्देशक रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन ने कितने नोट छापे हैं और छठे रविवार को फिल्म ने कैसा कारोबार किया है। बता दें कि सिंघम की तीसरी किस्त के लिए बॉक्स ऑफिस पर ये आखिरी समय चल रहा है।

    सिंघम अगेन की 38वें दिन की कमाई

    5 दिसंबर को एक तरफ अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है तो दूसरी तरफ सिंघम अगेन की कमाई के आंकड़ों की रिपोर्ट आना लगभग बंद हो गई। लाखों में सिमटती अजय देवगन की इस मूवी की कमाई में एक और बार ट्विस्ट एंड टर्न्स आया है, जिसने ऑडियंस का ध्यान खींच लिया है।

    ये भी पढ़ें- Singham Again OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दहाड़ेगा 'बाजीराव सिंघम', पता चल गई रिलीज की तारीख?

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    कोई-मोई की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 38वें दिन रविवार को छुट्टी का फायदा उठाते हुए सिंघम अगेन ने पुष्पा 2 की सुनामी की आड़ में करीब 20 लाख का अनुमानित कारोबार कर लिया है। जो एक बड़ी रिलीज के आने के बाद ठीक-ठीक माना जा रहा है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    हालांकि, कमाई के इस आंकड़े से सिंघम अगेन के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कोई ज्यादा इजाफा देखने को नहीं मिला है और मूवी टोटल इनकम 270 करोड़ के पार पहुंच सकी। एक बिग बजट फिल्म होने के नाते सिंघम अगेन के मेकर्स के लिए ये आंकड़े कोई नई सौगात लेकर नहीं आए हैं।

    ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है सिंघम अगेन

    बड़े पर्दे पर करीब 2 महीने का समय बिताने के बाद सिंघम अगेन को ओटीटी पर उतारा जाएगा। बीते दिनों से इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियों का बाजार काफी गर्म है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 27 दिसंबर को अजय देवगन की इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि, निर्माताओं और डिजिटल पार्टनर्स के तौर प्राइम वीडियो की तरफ से इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: बॉक्स ऑफिस पर इस साल इन फिल्मों ने किया राज, लिस्ट में शामिल बिग स्टार की मूवीज