Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 के मेकर्स की बढ़ीं मुश्किलें, राजपूत नेता ने इस 'शब्द' के इस्तेमाल पर दे डाली मारपीट की धमकी

    पुष्पा 2 की आंधी ऐसी चली है कि बड़ी बड़ी फिल्मों ने अपने घुटने टेक दिए हैं। अल्लू अर्जुन का नया अंदाज देख फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। फिल्म ने कलेक्शन के मामले में कई मूवीज को पीछे छोड़ दिया है। इस बीच खबर आ रही है कि एक राजपूत लीडर ने पुष्पा 2 के मेकर्स को धमकी दी है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला...

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 09 Dec 2024 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 के मेर्कस को मिली धमकी (Photo Credit- ANI)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rajput Leader Threatens Pushpa 2 Makers: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 थिएटर्स में धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के महज चार दिन में दुनियाभर में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच खबर आ रही है कि मूवी के मेकर्स के लिए नई परेशानी खड़ी हो गई है। एक राजपूत नेता राज शेखावत ने पुष्पा 2 के निर्माताओं को धमकी दे डाली है। धमकी में नेता ने फिल्म में ‘क्षत्रिय’ समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस बात से मेकर्स से खफा हुए राजपूत नेता?

    मीडिया एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, राजपूत नेता राज शेखावत ने रविवार को अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने मेकर्स को धमकाते हुए आरोप लगाया कि फिल्म में ‘क्षत्रिय’ समुदाय को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गई है। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘पुष्पा 2 में शेखावत का किरदार नेगेटिव दिखाया गया है। फिर से क्षत्रियों का अपमान, करणी सेना तैयार रहे। फिल्म के निर्माताओं को जल्द ही पीटा जाएगा।’

    क्षत्रिय समुदाय का अपमान का आरोप

    राज शेखावत ने पुष्पा 2 के मेकर्स पर आरोप लगाते हुए आगे लिखा कि फिल्म में शेखावत शब्द के बार-बार अपमान करने से क्षत्रिय समुदाय का अपमान हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने मेकर्स से इस शब्द को फिल्म से हटाने की भी मांग की है। राजपूत नेता ने आगे कहा, ‘पुष्पा 2 ने क्षत्रियों की कई बार इंसल्ट कि गई है। शेखावत समुदाय को गलत तरीके से फिल्म में दिखाया गया है।

    Photo Credit- Instagram

    यह इंडस्ट्री अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर क्षत्रियों की बेइज्जती करता रहा है। एक बार फिर इसने यही काम किया है।’ हालांकि नेता के इस बयान पर मेकर्स की तरफ से कोई बयान  सामने नहीं आया है।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 के प्रीमियर पर हुआ था हादसा, गई थी महिला की जान, अब पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार

    फहाद फाजिल ने निभाया है किरदार

    बात करें फिल्म में फहाद फासिल के किरदार की तो इसमें उन्होंने एसपी भंवर सिंह शेखावत का रोल प्ले किया है। उनका किरदार फिल्म के दूसरे पार्ट में भी देखने को मिल रहा है। फिल्म में उनका किरदार नेगेटिव है। उनके किरदार को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। कई लोग तो केवल उनके रोल को देखने के लिए फिल्म देखने जा रहे हैं।

    Photo Credit- India Today

    पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    बात करें पुष्पा 2 की कमाई की तो इसने पहले ही दिन दुनियाभर में 283 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। दूसरे दिन इसके कलेक्शन में थोड़ा इजाफा हुआ और तीसरे दिन इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 550 करोड़ रुपये हो गया था। रविवार का फिल्म को काफी फायदा मिला है। सैकनिल्क के मुताबिक, रविवार को मिलाकर पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ हो गया है। हालांकि, यह फिलहाल अनुमानित आंकड़े हैं। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: 'पुष्पाराज' के खौफ से थर-थर कांपा बॉक्स ऑफिस, रविवार को हुई नोटों की बारिश