Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 के प्रीमियर पर हुआ था हादसा, गई थी महिला की जान, अब पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार

    हाल ही में पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) के प्रीमियर में एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में अब पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अल्लू अर्जुन ने भी महिला की मौत पर दुख जताया था और 25 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया था।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 09 Dec 2024 12:10 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 के प्रीमियर में महिला की मौत मामले में तीन लोग गिरफ्तार- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) को लेकर जनता के बीच खूब बज बना हुआ था। फिल्म का क्रेज ऐसा था कि प्रीमियर में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। हालांकि, इस बीच एक बड़े हादसे ने हर किसी को दंग कर दिया। एक महिला की मौत हो गई। अब इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 का प्रीमियर था, जहां अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी आए थे। पुष्पा 2 के प्रीमियर में भारी भीड़ जमा हो गई थी और आलम यह था कि लोग अल्लू अर्जुन और रश्मिका को देखने के लिए एक-दूसरे पर चढ़े जाने लगे।

    प्रीमियर में हुई थी महिला की मौत

    हालात बेकाबू हो गए और दम घुटने की वजह से एक 35 साल की महिला की मौत हो गई। साथ ही एक 13 साल का बच्चा घायल हो गया। अब पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह तीन लोग संध्या थिएटर के मालिक, थिएटर मैनेजर और बालकनी सुपरवाइजर हैं।

    महिला की मौत मामले में तीन गिरफ्तार

    हाल ही में, एएनआई ने एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप में चिक्कड़पल्ली के एसीपी एल रमेश कुमार ने, "आज जांच के दौरान हमने घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घायल बच्चा ठीक हो रहा है।"

    आरोपियों पर उचित सुरक्षा उपाय लागू न करने के लिए लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की धारा 105 और 118(1) के साथ 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    अल्लू अर्जुन हो गए थे भावुक

    पुष्पा 2 के प्रीमियर में महिला की मौत की खबर सुनकर अल्लू अर्जुन को बड़ा झटका लगा था। उन्होंने इमोशनल पोस्ट के जरिए मृतिका के परिवार को सांत्वना दिया था। साथ ही 25 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया था। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया था कि वह उनके परिवार से जल्द ही मिलने आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2: भगदड़ में महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- दिल टूट गया, परिवार की हर संभव मदद करूंगा