All We Imagine As Light के कायल हुए Barack Obama, आइए बताते हैं पायल कपाड़िया की फिल्म की कहानी
भारत के लिए मनोरंजन जगत से कई अच्छी खबरें सुनने को मिल रही हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में चमकी पायल कपाड़िया की फिल्म एक के बाद एक नए कीर्तिमान स्थापित करती चल रही है। फिल्म ने दुनियाभर के कई फिल्म महोत्सवों में वाहवाही लूटी। अब अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने भी इसका नाम खास जगह दर्ज करा दिया है। मेकर्स के लिए ये बेहद खुशी की बात है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2024 की बात करें तो इस साल फिल्मों के लिहाज से काफी शानदार रहा है। बॉक्स ऑफिस से लेकर दुनियाभर में भारतीय फिल्मों ने जमकर डंका बजाया। छोटे बजट की मूवीज को इंटरनेशनल लेवल पर जमकर सराहना मिलते देखा गया जिसमें से एक है पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट।
इस फिल्म ने जो जादू कान फिल्म फेस्टिवल में चलाया उसका असर अब तक कम नहीं हुआ। कई मशहूर हस्तियों ने इसकी तारीफ की जिसमें अब एक बड़ा नाम और शामिल हो गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस फिल्म का जिक्र कर दिया है।
साल 2024 की फेवरेट लिस्ट में शुमार हुई पायल की फिल्म
साल 2024 खत्म होने में बस कुछ दिन और रह गए हैं। इस मौके पर हर कोई इस साल की यादों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। इस कड़ी में अब अमेरिका के एक्स प्रेसिडेंट ने अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में पहली जगह पाने वाली मूवी पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन एज लाइट है। मेकर्स और पूरी टीम के लिए ये बहुत बड़ी बात है कि इतने बड़े स्तर पर प्यार मिल रहा है।
ऑल वी इमेजिन एज लाइट की कहानी
बात करें इसकी कहानी को तो ये तीन महिलाओं की कहानी है जो मुंबई की रहने वाली हैं और अपनी एक अलग जर्नी पर निकलती हैं। इसमें प्रभा और अनु नाम की दो नर्स की कहानी दिखाई गई है। दोनों अपने-अपने रिलेशनशिप में स्ट्रगल कर रही होती हैं।
Photo Credit- X
साथ ही फिल्म में पार्वती नाम की एक महिला की कहानी भी दिखाई गई है। इस फिल्म के जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई है कि एक महिला के लिए इस समाज में क्या स्पेस है। उसका खुद के लिए जीना कितना मुश्किल है। फेमिनिस्ट विचारधारा के नए पहलू समझाती इस फिल्म को जरुर देखना चाहिए।
ये भी पढ़ें- 'द गोल्डन ग्लोब' में All We Imagine As Light को मिले दो नॉमिनेशन्स, डायरेक्टर Payal Kapadia ने दिया ऐसा रिएक्शन
Photo Credit- India Today
इन दो कैटेगरी में मिला है फिल्म को नॉमिनेशन
यह पहली बार है जब भारत के किसी निर्देशक को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। वहीं बाकी नॉमिनेट हुए लोगों में एमिलिया पेरेज के लिए जैक्स ऑडियार्ड शामिल हैं; शॉन बेकर, अनोरा; कॉन्क्लेव के लिए एडवर्ड बर्जर; द ब्रुटलिस्ट के लिए ब्रैडी कॉर्बेट; और द सबस्टेंस के लिए कोराली फार्गेट। इस फिल्म के लिए पायल कपाड़िया को दो बार नॉमिनेशन मिलने पर फैंस ने उन्हें जमकर बधाइयां भी दी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।