Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब रिलीज होगा Paatal Lok 2 का ट्रेलर?  Jaideep Ahlawat ने नए किरदार के साथ तारीख से उठा दिया पर्दा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 05 Jan 2025 03:46 PM (IST)

    अमेजॉन पर रिलीज हुई पॉपुलर सीरीज ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे। 4 साल बाद मेकर्स नए सीजन के साथ ओटीटी पर वापसी करने वाले हैं। हाल ही में इसका एक टीजर भी सामने आया था जिसने ऑडियंस की बेकरारी को बढ़ा दिया है। इस बीच सीरीज में हाथीराम का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत ने शो के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। 

    Hero Image
    एक्टर ने ट्रेलर रिलीज डेट का किया खुलासा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 की जबरदस्त शुरुआत हो चुकी है। एक के बाद एक सीरीज और फिल्मों पर अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में ओटीटी की दुनिया की मशहूर सीरीद पाताल लोक के सीजन 2 का बज भी ऑडियंस में देखने को मिल रहा है। हाल ही में मेकर्स ने इसका एक टीजर रिलीज किया था जिसमें हाथीराम ने एक कीड़े की कहान सुनाई थी। इसके बाद से ही दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि मेकर्स जल्द ही शो का ट्रेलर जारी करेंगे। ऐसे में जयदीप अहलावत ने अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन रिलीज हो रहा पाताल लोक 2 का ट्रेलर

    जयदीप अहलावत ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि सीजन 2 का ट्रेलर 5 जनवरी यानी की कल जारी किया जाने वाले हैं। जी हां... अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। साथ ही प्राइम वीडियो ने इस सीजन में नए किरदार की एंट्री से भी पर्दा उठा दिया।

    Photo Credit- Instagram

    सेकंड सीजन में तिलोत्तमा शोम भी इस खतरनाक दुनिया से जुड़ने वाली हैं। एक्ट्रेस की एंट्री से शो में क्या नया ट्विस्ट आएगा वो तो बाद में पता लगेगा। बता दें कि  5 साल के लंबे इंतजार के बाद दर्शक इसका दूसरा सीजन 17 जनवरी 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Paatal lok 2: 'नर्क का दरवाजा खुलने वाला है', मेकर्स ने दिखाई पाताल लोक 2 की पहली झलक, छिपा है ये हिंट

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    क्या है कीड़े की कहानी जिसने खींचा ध्यान?

    सीजन 2 के टीजर में वह एक गांव के आदमी की कहानी सुनाते दिखाई दिए थे, जिसे कीड़े से नफरत होती है। वो आदमी कीड़ों से हमेशा दूरी बनाए रखता है और नजर आने पर उन्हें मार भी देता है। लेकिन एक कीड़े को मारने उसे उनसे हमेशा के लिए छुटकारा नहीं मिलता है। इसके साथ एक्टर हिंट देने की कोशिश करते हैं की नए सीजन में उनके सामने नई चुनौतियां सामने आने वाली हैं।

    Photo Credit- Instagram

    'पाताल लोक' सीजन 1 के बारे में...

    'पाताल लोक' का सीजन 1 साल 2020 में रिलीज किया गया था। कोरोना लॉकडाउन के दौरान दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने वाली सीरीज ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था। अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स तले 'पाताल लोक' सीजन 1 और 2 दोनों को बनाया गया है। नए सीजन में जयदीप अहलावत के साथ इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम संग अन्य सितारे नजर आने वाले हैं। अब देखना है कि शो फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरता है या नहीं। 

    ये भी पढ़ें- Sholay के 'गब्बर सिंह' की बेरहमी से कांप उठा था सेंसर बोर्ड, तुरंत काट दिया गया था अमजद खान का ये खौफनाक सीन

    comedy show banner
    comedy show banner