Black Warrant: कौन हैं ब्लैक वारंट की 'सीमा मैम'? नेटफ्लिक्स सीरीज में हॉटनेस से मचाई खलबली
Who Is Megha Burman मशहूर ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ब्लैक वारंट (Black Warrant) को हाल ही में रिलीज किया गया है। जेहान कपूर स्टारर इस सीरीज में कई सारे किरदार शानदार हैं लेकिन सीमा मैम के रोल में नजर आने वालीं अभिनेत्री मेघा वर्मन ने अपनी हॉटनेस से खलबली मचा दी है। आइए डिटेल्स में जानते हैं कि आखिर मेघा कौन हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक विक्रम आदित्य मोटवानी सहित 5 फिल्ममेकर्स ने मिलकर 7 एपिसोड वाली वेब सीरीज ब्लैक वारंट को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर पेश किया है। बीते 10 जनवरी को इस सीरीज को स्ट्रीम किया गया है, जिसकी चर्चा इस वक्त खूब हो रही है। ब्लैक वारंट (Black Warrant) की कहानी और कास्ट ने हर किसी को प्रभावित किया है।
खासतौर पर अभिनेता जेहान कपूर स्टारर इस सीरीज में सीमा मैम का किरदान निभाने वालीं मेघा बर्मन (Megha Burman) ने अपनी ब्यूटी से हर किसी को दीवाना बनाया है। आइए जानते हैं कि आखिर मेघा कौन हैं और ब्लैक वारंट से पहले वह किन मूवीज में नजर आई हैं।
ब्लैक वारंट की सीमा मैम कौन?
मूलरूप से पश्चिम बंगाल से नाता रखने वालीं मेघा बर्मन साल 2003 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। 2003 में अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म पाप से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वह कई हिंदी, साउथ और बंगाली सिनेमा की मूवीज-सीरीज में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं। अपने एक्टिंग करियर में ज्यादातर उन्होंने साइड रोल प्ले करके सुर्खियां बटोरी हैं।
ये भी पढ़ें- Black Warrant Review: जेलर की 3 ड्यूटी से लेकर ब्लैक वारंट का मतलब समझाती सीरीज, क्या देखने लायक है?
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
गौर किया जाए मेघा बर्मन के एक्टिंग करियर की तरफ तो उनमें कई शानदार मूवीज और वेब सीरीज के नाम मौजूद हैं, जो इस प्रकार हैं।
फिल्म-
-
पाप- 2003 (हिंदी)
-
अंकित एंड पल्लवी फ्रेंड्स- 2008 (तेलुगु)
-
डेम 999- 2011 (इंग्लिश)
-
बॉल्ड ऑफ रुस्तम- 2012 (हिंदी)
-
लट्टू- 2013 (बंगाली)
-
पंगा- 2020 (हिंदी)
वेब सीरीज-
-
द सूट लाइफ करण एंड कबीर- 2013
-
24 सीजन 2- 2016
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस तरह से अपने एक्टिंग करियर में मेघा बर्मन ने बेहतरीन अदाकारी की छाप छोड़ी है। मौजूदा समय में नेटफ्लिक्स की ब्लैक वारंट के जरिए उन्होंने पुराना जादू बिखेरा है।
ब्लैक वारंट में मेघा का किरदार
जेहान कपूर की ब्लैक वारंट में मेघा बर्मन ने जेल के एसपी साहब मुखोप्धाय की पत्नी सीमा का किरदार निभाया है। सीमा वो महिला है, जिसकी शादी कुछ खास नहीं चलती है और वह बाहरी मर्द के साथ संबंध बनाने की इच्छुक हो जाती है। इसके लिए उसके जीवन में क्या उतार-चढ़ाव आता है, वो आपको सीरीज देखने पर पता चलेगा।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एक्टिंग और खूबसूरती के मामले में मेघा ने हर किसी को दीवाना बना लिया है और उनकी हॉटनेस को लेकर खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि जेहान और मेघा के अलावा सीरीज में अनुराग ठाकुर, परमवीर चीम और राहुल भट्ट ने अहम भूमिका को निभाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।