Black Warrant Review: जेलर की 3 ड्यूटी से लेकर ब्लैक वारंट का मतलब समझाती सीरीज, क्या देखने लायक है?
जहान कपूर स्टारर ब्लैक वारंट वेब सीरीज (Black Warrant) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। जेल ड्रामा पर आधारित यह सीरीज शलाखों के पीछे की कहानी को बताती है। साथ ही जेलर की ड्यूटी निभाने वाले तीन अफसरों की चुनौती को दिखाती है। आइए जानते हैं कि सीरीज में क्या कुछ खास है और आपको किस वजह से यह देखनी चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जेल शब्द सुनते ही मन में डर पैदा होना स्वाभाविक है। जब बात तिहाड़ जेल की हो तो यह खौफ में बदल जाता है। हम सभी ने जेल को केवल बड़े पर्दे पर फिल्मों के अंदर देखा है, लेकिन सलाखों के पीछे गुनहगारों को रखने की चुनौती का अनुमान शायद ही कोई लगा सकता है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ब्लैक वारंट सीरीज की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। इस वेब सीरीज में जहान कपूर (Zahan kapoor) ने मुख्य किरदार सुनील गुप्ता की भूमिका अदा की है। ये सीरीज उन सभी सवालों का जवाब देती है कि ब्लैक वारंट (Black Warrant) क्या होता है और फांसी की सजा सुनाने के बाद जज पैन की निब क्यों तोड़ देता है। चलिए जानते हैं, सीरीज की कहानी क्या है।
ब्लैक वारंट की कहानी क्या है?
आमतौर पर ज्यादातर लोग जेलर के काम को समझने में असफल हो जाते हैं। सीरीज का एक डायलॉग है, जो जेल के अफसर के कामकाज की जिम्मेदारी को बखूबी बताता है। सुनील गुप्ता ने जेलर का काम बताते हुए कहा, 'जेलर होने के तीन स्तंभ होते हैं। देखभाल, निगरानी और नियंत्रण।' सीरीज की कहानी तीन जेलर से शुरू होती है, जो तिहाड़ जेल में नए आते हैं और वहां के माहौल को समझने की कोशिश में रहते हैं। जेल के अंदर कैदियों की गैंग बनी होती है, जिनमें आपसी रंजिश देखने को मिलती है।
स्टोरी में नया ट्विस्ट आता है, जब रंगा और बिल्ला नाम के दो आरोपियों के खिलाफ ब्लैक वारंट जारी होता है। इसका मतलब है कि उन्हें फांसी की सजा देने का कोर्ट से आदेश आता है। इसके बाद जेल में तमाम तैयारियां शुरू की जाती हैं। नए जेलर बने सुनील ने पहली बार किसी को फांसी चढ़ते हुए देखा। सीरीज में आपको इस घटना का पूरा विस्तार देखने को मिलेगा। ब्लैक वारंट के 7 एपिसोड हैं और हर एक 40 से 50 मिनट का है और हर एपिसोड सस्पेंस और कहानी की रोचकता को बढ़ाने का काम करता है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- कौन हैं Black Warrant में नजर आ रहे Zahan Kapoor जिन्होंने खोले तिहाड़ जेल के भयानक राज, जानें सीरीज में क्या है खास
सीरीज में देखने को मिलेगी 80 के दशक की कहानी
जहान कपूर स्टारर सीरीज में 80 के दशक में जेल के अंदर का माहौल देखने को मिलेगा। सीरीज में जेल की राजनीति भी दिखाया गया है। इसे देखते समय आपको चौंकना रहना होगा, लेकिन किसी भी मोड़ पर सीरीज आपको बोरियत महसूस नहीं होने देगी।
एक्टिंग और डायरेक्शन कैसा है?
ब्लैक वारंट में सुनील गुप्ता के किरदार को जहान कपूर ने बेहतरीन ढंग से निभाया है। जेलर के रोल को बेहतरीन ढंग से अदा करने में वह काफी हद तक सफल साबित हुए हैं। परमवीर चीमा ने स्पोर्टिंग एक्टर का का रोल निभाया है, जो जहान के किरदार के साथ जेल में नए जेलर बनकर आते हैं। वहीं, हरियाणा के एक देसी लड़के के जेलर बनने का रोल निभाने वाले अनुराग ठाकुर की एक्टिंग ने भी प्रभावित किया है। राहुल भट्ट ने डीएसपी राजेश तोमर का किरदार अदा किया है। उन्होंने अपने रोल को लाइमलाइट में बनाए रखने का काम किया। सीरीज में उनके स्क्रीन प्रेजेंस को इग्नोर करना बेहद मुश्किल है।इससे पहले भी वह कई शानदार प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं और अब उन्होंने अपने फैंस को एक बार फिर से खुश कर दिया है। इसके अलावा चार्ल्स शोभराज के रोल में एक्टर सिद्धांत गुप्ता नजर आए और उन्होंने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है।
Photo Credit- Instagram
ब्लैक वारंट सीरीज को विक्रमादित्य मोटवानी और सत्यांशु सिंह ने मिलकर बनाया है और उन्होंने अरकेश अजय, अंबिका पंडित और रोहिन रविंद्रन के साथ निर्देशक किया है। इसका मतलब है कि इस सीरीज को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी 5 लोगों ने की है। इसके बावजूद उनका तालमेल तारीफ के काबिल है, क्योंकि सीरीज में ऐसा नहीं लगा कि पांचों लोगों ने अपने हिसाब से इसे चलाने की कोशिश की है। नेटफ्लिक्स की सीरीज में गैर जरूरी सीन्स को भी नहीं दिखाया गया है, जो आज के समय में एक अच्छी बात है।
ब्लैक वारंट सीरीज क्यों देखें?
न्यूज पेपर के पन्ने उन खबरों से अक्सर भरे रहते हैं, जिसमें जेल के अंदर कैदियों को स्पेशल ट्रीटमेंट और सिंडिकेट चलने के दावे किए जाते हैं। तिहाड़ जेल के अंदर के माहौल को ब्लैक वारंट सीरीज में दिखाया गया है। बता दें कि यह सीरीज ‘ब्लैक वारंट- कंफेशन ऑफ ए तिहाड़ जेलर’ नाम की किताब पर आधारित है। इस सीरीज को एक बार देखना शुरू करने के बाद आपको एहसास होगा कि आप जेल के अंदर पहुंच चुके हैं। यदि आपको ड्रामा और क्राइम जॉनर की सीरीज देखना पसंद है तो ब्लैक वारंट को मिस करने की भूल न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।